WhatsApp Banned ? घबराइये मत, ऐसे मिलेगा आपका व्हाट्सएप अकाउंट वापस.


क्या आपका भी WhatsApp Banned हो चुका है, या आपको कुछ इस तरीके का मेसेज शो कर रहा है। Your phone number is banned from using WhatsApp. Contact supports for help. अगर हा तो आज हम देखने वाले है कि किस तरीकेसे आप WhatsApp पे बैन हुए नंबर को वापस कैसे एक्टिवेट कर सकते है, पूरा प्रोसेस हम स्टेप बाय स्टेप देखेंगे।और साथ हम ये भी देखेंगे कि ऐसी कोणसी वजह ये जिसे करने पर आपके नंबर पर बार बार WhatsApp बैन हो सकता है।

आपने एक चीज़ नोटिस कि होगी कि जो लोग व्हाट्सएप पे मार्केटिंग करते है या कैम्पेन करते है सॉफ़्टवेयर के थ्रू उनका नंबर होता है वो ब्लॉक हो जाता है या बैन हो जाता है।

Why WhatsApp Banned Account:

क्या आप को पता हे कि भारत मे एक महिने के अंदर ३० से ४० लाख WhatsApp अकाउंट Banned किये जाते हे।आपका भी WhatsApp अकाउंट Banned हो सकता हे अगर आप ने अगर ये रुल फोल्लो नही किये तो। तो आइये जानते हे की WhatsApp अकाउंट Banned किन कारनोसे होता हे।

  1. सबसे बडा रिजन तो यह हे कि अगर आप कोइ भी फोरवर्ड मसेज बिना किसी व्हेरिफिकेशन के फोरवर्ड करते हे और ऐसा आप हमेशा करते हो तो जादा हे कि आपका WhatsApp Banned हो सकता हे।
  2. दुसरा कारन यह हे कि,अगर आप ब्रोड्कात्सव लिस्त का जादा इस्तेमाल करते हे तो उस मे भी आप का WhatsApp Ban हो सकता हे

आपके साथ भी अगर यही प्रॉब्लम आती है, आपका भी नंबर ब्लॉक हुआ है और आप चाहते हो कि उस नंबर को वापस एक्टिवेट करना चाहते हो।तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आने वाला है।

How To Reactivate Ban or Block WhatsApp.

आज हम आपको पूरा प्रॉसेस पूरा स्टेप बाय स्टेप बतायेंगे की किस तरह से आप वापस से अपने नंबर पर ब्लॉक व्हाट्सएप रिएक्टीवेट कर सकते है।

आपका नंबर ब्लॉक होने के बाद आप व्हाट्सएप से ऑटो मैटिकेली लॉगआउट हो गये होंगे। आप उस नंबर को वापस से रजिस्टर करने जाओगे तो आपको Your phone number is banned from using WhatsApp. Contact supports for help. ऐसा पॉप अप मेसेज आ जाएगा।

आपको सिम्पली सपोर्ट की बटन पर क्लिक करना है। वहाँ पर आपको एक फॉर्म आ जाएगा। उस फॉर्म में आपको लिखना है “My number is banned from WhatsApp Kindly reactivate it” फिर आपको सिम्पली नेक्स्ट पे क्लिक करना है।

वहाँ पे आपको बहुत सारे ऑप्शन आ जाएँगे आपको निचे मे “This doesn’t answer my question”पर सिलेक्ट करना है।जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने मेल खुल जाएगा अगर नहीं खुलता है तो वहाँ पे मेल में जाने का ऑप्शन मिल जाएगा।फिर मेल पर आपको अपनी पूरी डिटेल को अच्छे से चेक करना है कि सारी चीजे सहिसे है या नहीं। उसके बाद आपको इस मेल को सेंड करना है।ऐसा करने से २४ घंटे के अन्दर आपका कन्फर्मेशन आ जाएगा।

कभी कभी ५ मिनट में भी आ जाता है।जादा तर केसेस में २४ घंटे के अन्दर ही आपका नंबर एक्टिवेट हो जाएगा।अगर नहीं हुआ तो आपको ये प्रक्रिया फिरसे दोहरानी है।अगर १० बार भी मेल करने के बाद अगर आपका व्हाट्सएप एक्टिवेट नहीं होता है,तो समजलों की आपका उस नंबर पर ह्वाट्सऐप कभीभी एक्टिवेट नहीं होगा।क्यूकी व्हाट्सएप ने जब उस नंबर को ब्लॉक कर दिया तब उसकी severat लेवल हाई कर दी है।

Tip To Avoid WhatsApp Banned

आपको कौन कौन सी टिप फॉलो करना चाइए जिससे की आपका WhatsApp Banned ना हो।

1) Fast Marketing:

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी किसको बहुत जलदी सारे मेसेज सैंड करणे की जल्दबाजी मत करे।क्यूकी ऐसा करने से आपका WhatsApp Banned या ब्लॉक होने के चांसेस बढ़ जाते है।मेसेज फॉरवर्ड करते समय हमेशा २-३ मेसेज के बाद ५ या १० मिनट्स का इंटरवल लेना याद रखें।

2) Setup Your Profile:

जब भी आप कोई नया नंबर पर व्हाट्सएप एक्टिवेट करते है तो तुरंत उससे कोई कैम्पेन करना स्टार्ट मत कीजिए।आप पहले अपनी जो बिज़नस या नार्मल प्रोफाइल है उसे अच्छेसे प्रॉपर फ़िलअप किजीए। उसपे अपनी DP लगाइए , उसके बाद स्टेट्स डाल दीजिए।क्योकि व्हाट्सएप को आप एक पर्सन है और आप सिर्फ़ मार्केटिंग के लिए इसका यूज नहीं कर रहे हो ऐसा लगता चाइए।आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ थोड़ा कन्वर्सेशन भी कीजिए। कम से कम ५ दिन तक उस नंबर को वार्मअप कीजिए।

यह भी पढे

Top 5 Online Courses:ये ऑनलाइन कोर्सेस करके पैसा और ग्रोथ दोनों हासिल करो।


Leave a comment