Voter ID :घर बैठे नए मतदान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? मतदान कार्ड कैसे डाउनलोड करें?


लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है चुनाव और चुनाव के जरिए ही जानता अपनी सरकार खुद चुनती हैं। देश में लोकसभा चुनाओं की तैयारींया जोरो से चल रहीं है और देश का नागरिक होने के नाते हमारी भी जिम्मेदारी है की हम वोट जरुर डाले| देश में 18 साल से अधिक उम्र के हर एक व्यक्ति को वोट देने का अधिकार है | मतदान के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता हैं वोटर आईडी कार्ड ।

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है| क्योंकि घर बैठे आप आसानी से वोटर ID कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं| आपके लिए जानना बहुत जरूरी होता हैं की ऑनलाइन पहचान पत्र को कैसे डाउनलोड किया जाता हैं।

2024 में वोटर ID कार्ड का डिजाईन काफी चेंज हो चूका है | यह कार्ड अब आपको नए लुक में देखने को मिलता है| आपका वोटर ID कार्ड काफी पुराना भी बना हुआ है तो आप अपने वोटर ID कार्ड को नए डिजाईन में डाउनलोड कर सकते है|

वोटर ID कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको  मतदान सेवा पोर्टल की वेबसाइट electoralsearch.eci.gov.in/ Voters.eci.gov.in जाना होगा | यह एक सरकारी वेबसाइट है | यहाँ पर आपको वोटर ID कार्ड से रिलेटेड कई सरे आप्शन दिखेंगे | आप यहाँ पर अपना नया कार्ड बना सकते हो या फिर अपने पुराने कार्ड को नए डिजाईन में डाउनलोड करके रख भी सकते हो |

वोटर ID के लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं |

दो पासपोर्ट साइज़ फोटो

पहचान प्रमाणपत्र (आधार कार्ड, बिर्थ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लिसेंस , पैन कार्ड, हाई स्कूल मार्कशीट इनमे से एक )

एड्रेस प्रूफ ( ड्राइविंग लिसेंस , बिजली-पानी बिल, बैंक खाता पासबुक राशन कार्ड , पासपोर्ट )

साइन अप कैसे करें ?

अगर आप पहली बार इस वेबसाइट को विजिट कर रहे है आपके पास इस पोर्टल का अकाउंट नहीं हैं तो आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर , ईमेल ID और कैप्चा कोड फिल करके साइन अप करना होगा और आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा |

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Voters.eci.gov.in इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको एक लॉग इन का पेज दिखेगा। यहाँ आप से कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे की रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ईमेल ID एपिक नंबर यानि की वोटर ID कार्ड नंबर इसके बाद पासवर्ड डालकर  आपको लॉग इन करना होगा।

इसके बाद EPIC No या फिर फॉर्म नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको दिखाई दे रहे रिक्वेस्ट OTP के बटन पर क्लिक करें।

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आयेगा।

आपको बतादे की यह OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर या फिर ईमेल ID पर आयेगा।

OTP डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका E – EPIC यानि डिजिटल वोटर कार्ड PDF फाइल में डाउनलोड हो जायेगा। जिसका आप कहीसे भी प्रिंट आउट ले सा सकते है।

नए वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
  • वोटर रजिस्ट्रेशन नाम के आप्शन में क्लिक करें।
  • 6 नंबर फॉर्म को सेलेक्ट करके लेट्स गो पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा उसपे अपनी जानकारी जैसे की नाम , डेट ऑफ़ बिर्दथ , राज्य ,स्थानीय पत्ता समेत सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • ऑप्शनल डिटेल्स में अपना ईमेल एड्रेस और फोन नंबर भरें।
  • अपना फोटो , आधार कार्ड , एड्रेस प्रूफ के डॉक्यूमेंट अपलोड करके फॉर्म को सबमिट करदे।
  • ईमेल और massage के जरिये आपको अपडेट मिल जायेगा।

अब कुछ दिन बाद आपका मतदान कार्ड पोस्ट के माध्यम से आपके घर के पत्ते पर मिल जायेगा |

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया निचे दी गई है

सबसे पहले निचे दिए गये अधिकारिक वेबसाइट पर जाये

सर्च इन एनरोलमेंट के आप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद अपने राज्य और विधान सभा का चयन करें

इसके बाद आपको अपना नाम , डेट ऑफ़ बिर्थ , पिता का नाम दर्ज करके सर्च बटन पर क्लीक करें आपके सामने डिटेल्स में वोटर ID खुल जाएगी|


Leave a comment