Vivo V30 series: Vivo का और एक धांसू फोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है नए फीचर…


vivo V30 Series launched

अगर आप  काफी समय से एक अच्छा फोन लेने के बारे में सोच रहे  तो आज आप का इंतजार खत्म हो गया हैं। क्योंकि जैसा की हम लोग जानते हैं की विवो कंपनी हमेशा से नए फीचर वाले स्मार्ट फोन को लॉन्च करती आ रही हैं। इस बार भी विवो ने काफी दमदार स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में उतारा हैं जो की विवो के प्रशंसकों को निराश नहीं करेगा।

Vivo ने हाल ही में भारत में V 30 series लॉन्च किया है जिसमें V30 और V30 प्रो शामिल हैं। मैं आज इस आर्टिकल में विवो का नया स्मार्टफोन के बारे में गहराई से बताने जा रहा हूं जिससे इस स्मार्टफोन को खरीदने में आपको परेशानी ना हो और यह भी बता सकूं की इस स्मार्टफोन को कहा से खरीद सकते हैं।

Vivo V30 स्पेसिफिकेशन

Display:

6. 78 इंच full HD AMOLED डिस्प्ले 2800 * 1260 रेजोल्यूशन के साथ HDR10+,  20: 9 का एस्पेक्ट रेश्यो स्क्रीन , साथ ही 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट , 100 % DCI P3 कलर सरगम, 2800 nits पिक ब्राइटनेस मिलती हैं।

Camera

50 MP मैन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ ), 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, ऑरा लाइट फ्लैश के साथ मिलता हैं।  वही फ्रंट कैमरा की बात करें तो 50 MP ka सेल्फी कैमरा मिल रहा हैं।

Processer

Qualcumm Snapdragon 7 GEN 3 चिपसेट द्वारा संचालित है साथ ही फोन को एंड्रिनो 720 GPU का पावर मिलता हैं।

सॉफ्टवेयर :

यह स्मार्टफोन Android 14 par आधारित हैं फन टच OS14 को सपोर्ट करता हैं।

स्टोरेज

इसमें दो 8GB रैम और 12 GB रैम के दो वेरिएंट मिलता है जो की LPDDR4X 120 GB और 256 GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ हैं।

बैटरी:

5000mAh की बैटरी 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता हैं।

कलर:यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं जिसमे पीकॉक ग्रीन, अंडमान  ब्लू, क्लासिक ब्लैक और सफेद कलर शामिल हैं।

अन्य सुविधाएं:

IP 54 डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस, इन डिस्प्ले एलसीडी सेंसर

Price

8GB रैम+128GB स्टोरेज – रूपये 33,999/-

8GB रैम + 256GB स्टोरेज -रूपये 35,999/-

12GB रैम+ 256GB स्टोरेज – रूपये 37, 999/-

Vivo V30 Pro स्पेसिफिकेशन

Vivo V30 Pro के सारे स्पेसिफिकेशन  Vivo V30 के सारे स्पेसिफिकेशन से मिलते जुलते हैं। सारे फीचर में ज्यादातर  साम्य दिखाई देता हैं।  इन दोनों में जो  अलग फीचर है वो नीचे दिया गया हैं।

मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट के साथ आता हैं और इस चिपसेट को 8GB/ 128GB रैम और 128GB / 512 GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया हैं।

Camera:

तो यह zeiss ऑप्टिमाइजेशन के साथ 50MP Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा, 50 MP Sony IMX816 पोट्रेट कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस कैमरा मिलता हैं। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता हैं।

Battery:

लिथियम ऑइन  5000mAh बैटरी 80वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता हैं।

Color :

यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं जिसमे पीकॉक ग्रीन, अंडमान  ब्लू, क्लासिक ब्लैक कलर और सफेद कलर शामिल हैं।

Price:

8GB रैम+ 256GB स्टोरेज – रूपये 41,999/-

128GB रैम+ 512GB स्टोरेज – रूपये 46,999/-

Vivo V30 Series विक्री और ऑफर:

Vivo V30 सीरीज की बुकिंग आज यानी की 7 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है इसकी विक्री 14 मार्च 2024 से शुरू होगी। फोन की विक्री  क्रोमा, फ्लिपकार्ट, विवो इंडिया वेबसाइट और रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीद सकते हैं।

इसकी ऑनलाइन विक्री फ्लिपकार्ट में लॉन्च ऑफर के तहत 10 % का फ्लैट और इंस्टेंट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही HDFC बैंक और SBI बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 1000/- रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा हैं। साथ ही इसमें आपको 6 महीने का नो कॉस्ट ईएमआई मिल रहा हैं।

साथ ही ऑफलाइन खरीदने पर विवो वी शील्ड पर 40 % की छूट मिलेगी।

यह भी पढे:

OPPO F25 Pro 5G launch in India 29,Feb Exclusive on Amazon.


Leave a comment