Under 19 Cricket World Cup Final IND vs AUS : लाइव मैच कहा और कैसे देखे ?


Under 19 Cricket World Cup IND Vs AUS Final:

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया हमे तीन महीने बाद फिर आज आमने सामने देखने को मिल रहे है। आज 11 फरवरी को भारतीय समय नुसार दोपहर 1.30 बजे से इंडिया और आस्ट्रेलिया अंडर 19 का वर्ल्डकप फाइनल मैच बनोनी में होने जा रहा है। अपने इस वर्ल्डकप के पूरे सफर में दोनों टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर टीम इंडिया की बात करें तो सौम्य पांडे ने बहुत अच्छी बॉलिंग का प्रदर्शन किया है। अबतक उन्होंने तकरीबन 17 विकट चटकाई है।

Under 19 Cricket World Cup Final
under 19 world cup final

अबतक का सफर:

ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल का रास्ता साफ किया तो वही पाकिस्तान को इस बार फिरसे बैड लक का सामना करना पड़ा। तो दूसरी तरफ इंडिया की बात करे तो इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाके सेमी फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल पहुंचे। इंडिया के लिए यह लगातार नौवा वर्ल्ड कप फाइनल होने जा रहा है उनमें से पांच टाइटल अपने नाम कर चुकी है। तो वही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी बार फाइनल में भिड़ेगी। अच्छी बात यह है की पहले के दो मैच इंडिया अपने नाम कर चुकी है। और इस बार भी टीम इंडिया से काफी उम्मीदें लगाई जा रही है।

इस वर्ल्ड कप के टॉप 3 रन स्कोरर इंडिया के उदय मुशीर और सचिन है बेस्ट एवरेज में सचिन टॉप पर है और सबसे ज्यादा शतक मुशीर के बल्ले से निकले है जबकि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने मुश्किल से बैटिंग की है। बॉलिंग की बात करें तो अभितक सबसे ज्यादा विकेट लेकर सौम्य पांडे हाईएस्ट विकेट टेकर के लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और बेस्ट बॉलिंग एवरेज में टॉप पर स्थित है जब की ऑस्ट्रेलिया खेमे से यहां भी दबदबा तो नही है। यानी स्टेटस में भी इंडियन टीम का पहाड़ा भारी है। लेकिन इंडिया थ्रू आउट टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेलता है लेकिन फाइनल में इंडिया गड़बड़ा जाता है और इसी का फायदा ऑस्ट्रेलिया लेता है। World test championship कि बात करें या फिर 2023 का world cup Final की बात करे वहा पर भी यही देखने को मिला था। क्या इस बार बड़े भाई का बदला छोटा भाई लेगा या फिर ऑस्ट्रेलिया अपनी लिगेसी बरकार रखेगा यह तो आज देखने को मिल ही जायेगा।

कहा और कैसे देखे लाइव स्ट्रीमिंग:

इंडिया और आस्ट्रेलिया का आज होने वाले फाइनल मैच का आनंद स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा यह मुकाबला डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे। हॉटस्टार पर हिंदी और इंग्रजी के अलावा अन्य भाषाओं में फाइनल मुकाबला देख पाएंगे। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर १.३० बजे सुरु होने जा रहा है।

इंडिया अंडर 19 टीम:

उदय सहरान (कप्तान), आदर्श सिंह, प्रियांशु मोलिया, रुद्र पटेल, सचिन दास, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, अरावली राव (विकेट कीपर), इन्नेश महाजन(विकेट कीपर), आराध्य शुक्ला, धनुष गौड़ा, मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिंबानी, सौम्य पांडे

ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम:

हरजस सिंह, हैरी डिक्सन, हूं वेइब्जन (कप्तान), ओली पीक, सैम कोंस्टस, एडन ऑकनर, टॉम कैंपबेल, लचलन एटकेन(विकेट कीपर), रयान hicks(विकेट कीपर), कैलम विडलर, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, माहली बियर्डमैन, रफेल मैकमिलन, टॉम स्ट्रेकर


Leave a comment