Top 5G Mobile: Amazon पर उपलब्ध है 10 हजार से भी कम कीमत पर बढ़िया 5G मोबाइल।


Top 5G Mobile:

दोस्तों आजकल हर कोई एक बेहतर 5G मोबाइल लेना चाहता हे जो कम क़ीमत में भी हो और अच्छे फिचर से लेहज़ हो।

दोस्तों बजट फ़ोन उन लोगोके लिए सही हे जो अपना पहला मोबाइल ख़रीदना चाहते हे, लेकिन वो यह तय नहीं कर पाते की कोनसा स्मार्टफ़ोन उनके लिये सही हे या कोनसा स्मार्टफ़ोन लेना चाहिये आपकी इसी परेशानी का हल हम लाए है जो आपकी नया मोबाईल लेने में मदत करेगा

इस लेख में हम बात करेंगे की 10,000 की रेंज में आने वाले टॉप स्मार्टफोन जो amazon पर उपलब्ध है। इन स्मार्टफोन में काफी सारे फीचर मिलने वाले है। जैसे की फास्ट चार्जिंग, बैटर क्वालिटी, डिस्प्ले, गुड लुकिंग और भी बहुत कुछ।

1. Redmi 13C 5G:

Top 5G Mobile
Top 5G Mobile (image- redmi.com)

हमारी इस लिस्ट में नंबर पहले नंबर पर आता है Redmi 13C 5G स्मार्टफोर्ट फोन। वैसे रेडमी 13c 5G poco M6 के नाम से भी जाना जाता है बस Redmi 13C रिब्रैंड हो कर आया है। अगर बात करे इसके लुक्स की इसमें दो वेरिएंट आते है। ब्लैक वाले वेरिएंट की बैक mate फिनिश स्ट्रक्चर के साथ poly कार्बोनेट मैटेरियल में मिल जाती है। वही इसके ग्रीन वेरिएंट में ग्लोसी बैक मिलती है।

इसके डिस्प्ले की बात करे तो 6.74 इंच का आईपीएस एलसीडी प्लस डिस्प्ले 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट पर मिलता है। इसमें साइड मौंटेड फिंगरप्रिंट है साथ ही इसमें कॉर्निंग ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती हैं साथ ही 600 nits ki पिक ब्राइटनेस मिलती है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको मीडिया टेक डाइमेंसिटी 6100 चिपसेट मिलता है जो की 6100 मिलता है जो की 6 नैनो मीटर फेब्रिकेशन पर बेस्ड है।

बेस वेरिएंट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है जो की DDR4x रैम टाइप है और स्टोरेज UFS2.1 टाइप है। बैटरी की बात करे तो 5000 mAh की बैटरी और 18 वॉट का चार्जर है। कैमरा में 50 mp का मेन सेंसर और एक एआई सेंसर है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का ड्रॉप नॉच कैमरा मिलेगा।

कीमत 10,499 रूपये

2. POCO M6 Pro 5G:

Top 5G Mobile
Top 5G Mobile (image poco.com)

Poco M6 pro की लुक्स काफी हटके है सबसे उपर आपको कैमरा मिलती है और उसके जस्ट बगल में poco की ब्रांडिंग है और यह प्रीमियम ग्लास बैक फ्लैट है। इसमें आपको 6.79 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट मिलेगी और 550 nit की ब्राइटनेस रहेगी।

प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्नैपड्रेगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है और 2 साल के मेजर अपडेट है और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलने वाले है जो गेम के लिए काफी बढ़िया है। 50MP +2MP का मेन कैमरा और 8 MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

कीमत: 10,999 रूपये ऑफर में लेंगे तो 10,000 के नीचे आपको मिल जायेगा।

3.MOTO G34 5G

Top 5G Mobile
Top 5G Mobile (image -moto.com)

Moto G34 5G में Qualcomm स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर देता है। यह आपको एंड्रॉयड 14 दे रहा है। डिस्प्ले की बात करे तो 6.5 इंच का HD plus LCD डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट पर मिल रहा है साथ ही 580 nits की पिक ब्राइटनेस आपको मिलेगी साथ ही पांडा ग्लास प्रोटेक्शन आपको मिल रहा है।

स्टोरेज की बात करे तो 4GB रैम 128GB storage के साथ मिल रही है। IP52 सर्टिफिकेशन के साथ मिलेगी। इसमें 5000 mAh की बैटरी साथ ही 20W चार्जिंग मिल रहा है। 50MP +2MP का मेन कैमरा और 16 MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

कीमत : 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रूपये रहेगी साथ ही 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रूपये है।

4. Itel P55 5G

Top 5G Mobile
Top 5G Mobile (image- itel.com)

Itel P55 5G के डिस्प्ले की बात करे तो इसमे स्क्रीन साइज 6.6 इंच का HD प्लस IPS 90 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट और १२० हर्ट्स टच सॅमपलिंग रेट मिल रहा है। इस स्मार्ट्फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 (6nm) डाइमेंसिटी 6020 (7nm) प्रोसेसर है।

इसमें आपको दो वॅरीयंट के स्टोरेज मीलेंगे जिसमें 6GB/ 4GB रैम 64GB /128GB स्टोरेज मिलेगा। इसमें ओएस एंड्रॉयड 13 मिल रहा है। 50MP का मेन कैमरा साथ ही AI lens के साथ मिल रहा है। बॅटरी की बात करे तो इसमे 5000 mAh की बैटरी साथ ही 18W चार्जिंग मिल रहा है।

कीमत: 4/64 GB की कीमत 9,999 रूपये रहेगी साथ ही 6+6GB /128GB की कीमत 10,499 रूपये है।

5.Lava Blaze 2 5G:

Top 5G Mobile
Top 5G Mobile (image -lava.com)

Lava Blaze 2 5G लूक की बात करे तो दिखने में यह काफी प्रीमियम दिखता है। डिस्प्ले की बात करे तो इसमे स्क्रीन साइज 6.56 इंच का HD प्लस IPS 90 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट मिल रहा है। इस स्मार्ट्फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020(7nm) प्रोसेसर है। इसमें आपको दो वॅरीयंट के स्टोरेज मीलेंगे जिसमें 6GB/ 4GB रैम 64GB /128GB स्टोरेज मिलेगा।

इसमें आपको रिंग लाइट भी मिलती है जो काफी बढ़िया दिखती है साथ ही साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर मिल रहा है। इसमें ओएस एंड्रॉयड 13 मिल रहा है। 50MP मेन VGA lens के साथ मिल रहा है। बॅटरी की बात करे तो इसमे 5000 mAh की बैटरी साथ ही 18W चार्जिंग मिल रहा है।

कीमत: 4/128GB की कीमत 9,999 रूपये रहेगी साथ ही 6/128GB की कीमत 10,999 रूपये है।

6.Samsung Galaxy F14 5G

Top 5G Mobile
Top 5G Mobile (image- samsung.com)

Samsung Galaxy F14 5G यह सैमसंग का बजट स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है जो इस प्राइस सेगमेंट में किसी और फोन में देखने को नहीं मिलेगा। इसे एक बार चार्ज करेंगे तो दो दिन तक इसकी बैटरी लाइफ टिकेगी। इसमें 5nm ka Exynos 1330 चिपसेट देखने को मिलेगा जो सॅमसंग के इस प्राइस सेगमेंट में सिर्फ इस स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा।

इसमें 90 हर्टज रिफ्रेश रेट गोरिल्ला ग्लास के साथ मिलेगा। 50MP का ड्यूल कैमरा के साथ 8MP फ्रंट कैमरा मिल रहा हैं। इसमें 13 5G ब्रांड का नेटवर्क मिल रहा है जिसके मदद से काफी फास्ट डाउनलोडिंग होगी।

कीमत: फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्ट्फोन 9,990 रूपये में उपलब्ध हैं।

Samsung Galaxy M14 5G

Top 5G Mobile
Top 5G Mobile (image- samsung.com)

Samsung Galaxy M14 5G का यह स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ 25 वॉट का चार्जर सपोर्ट करता लेकिन इसके बॉक्स में आपको चार्जिंग एडॉप्टर नही मिल रहा है। इसके डिस्प्ले की बात करे तो 6.6 इंच का FHD plus डिस्प्ले 90 हर्टज का PLS LCD रिफ्रेश रेट गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ मिल रहा है।

अगर बात करे प्रोसेसर की तो यहापे मीडिया टेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस UFS 2.2 स्टोरेज के साथ मिल रहा है। 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के साथ लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 मिल रहा है जो हमे एंड्रॉयड 14 के साथ 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी देता है।

इसमें 50MP मेन कैमरा और 5MP की सेल्फी कैमरा मिल रहा है। इसमें 5nm का Exynos 1330 चिपसेट देखने को मिलेगा जिससे आप गेमिंग या फिर मल्टीटास्किन आराम से कर सकेंगे। इसमें एंड्रॉयड 13 मिल रहा है और 2 साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी देता है।

कीमत 11,499 रूपये हैं लेकिन ऑफर में लेंगे तो 10,000 के नीचे आपको मिल जायेगा।

Realme C67 5G

Top 5G Mobile
Top 5G Mobile (image- realme.com)

Realme C67 5G का यह स्मार्टफोन Realme C series में कम बजट का 5G फोन है। इसमें आपको 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिल रही है। साथ ही 680 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती है तो indoor के साथ आउटडोर में भी काफी अच्छी विजिबिलिटी मिलेगी। 120 हर्टज ही हाई रिफ्रेश रेट मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस 5G चिपसेट है जो की 6nm पर बेस्ड है।

सॉफ्टवेयर के लिए एंड्रॉयड 13 और realme UI 4 पर बेस्ड है और 2 साल की os अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिल रहा है। बैटरी की बात करे तो 5000 mAh की बैटरी 33 वॉट के बैटरी चार्जिंग के साथ मिल रहा है। 50MP का प्राइमरी सेंसर कैमरा 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

कीमत 12,499 रूपये हैं लेकिन ऑफर में लेंगे तो 10,000 के नीचे आपको मिल जायेगा।

Vivo T2X 5G

Top 5G Mobile
Top 5G Mobile (image- vivo.com)

Vivo T2x 5G यह स्मार्टफोन Vivo का सबसे सस्ता 5G फोन है जिसकी मार्केट प्राइस 11,999 रूपये है। इसके अंदर 6.58 इंच का FHD IPS पैनल जो की 60 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 7nm का प्रोसेसर मिलता है। इसमें 50 MP का बैक कैमरा और 2MP का सेंसर और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

स्टोरेज की बात करे तो 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 4GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलता है। बैटरी की बात करे तो 5000 mAh की बैटरी और 18 वॉट का चार्जिंग एडॉप्टर भी देखने को मिलेगा। इसमें एंड्रॉयड 13 मिल रहा है और 2 साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी देता है। डिजाइन और बिल्ड के मामले में भी फोन काफी प्रीमियम लगता है।

कीमत 12,999 रूपये हैं लेकिन ऑफर में लेंगे तो 10,000 के नीचे आपको मिल जायेगा।

यह भी पढे Moto G04: मोटरोला का धासू फोन मात्र ६,२४९ रुपए मे लॉंच, फीचर देख लेने का मन करेगा।


Leave a comment