Top 5 Online Courses:ये ऑनलाइन कोर्सेस करके पैसा और ग्रोथ दोनों हासिल करो।


Top 5 Online Courses:

कॉलेज, स्कूल खतम होने के बाद स्टूडेंट सोचते है की अब आगे क्या करें? कई सारे स्टूडेंट को कोई कोर्स तो करना है पर यह नहीं पता की कोनसा कोर्स करें? ऐसा कोनसा कोर्स है जिसे करते ही हमें नोकरी मिल जायेगी?  तो आज हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे कोर्सेस की जो आजकल बोहोत डिमांड में है और जिन्हे करके आपको एक अच्छे खासे पैसों की नोकरी मिल जायेगी।

ऑनलाइन कोर्स चुनते समय ध्यान में रखने वाली चीजे:

क्या करना है क्या नही इसके लिए हम सभी अपनी जिंदगी में कन्फ्यूज तो जरूर  होते है। कोई भी कोर्स चुनते समय सबसे पहले देखें की आप क्या सीखना चाहते है। आप जो भी सिख रहे है वो भविष्य में कितना फायदेमंद है।

कोर्स का चयन करने से पहले कोर्स की मार्केट वैल्यू जरूर पता कर ले, ताकि बाद में आपको इसका भरपूर लाभ मिल सके।

आपको कोई भी ऑनलाइन कोर्स ढूंढने में दिक्कत ना हो इसलिए आज हमने ढूंढ निकाले है आपके लिए 2024 के टॉप कोर्सेस जिनको करके ना सिर्फ आप अच्छी नोकरी पा सकते है बल्कि अच्छी सैलरी भी मिलेगी। तो चलिए जानते है उन कोर्सेस के बारे में एक एक करके।

Full Stack Developer

अगर आपकी प्रोग्रामिंग स्किल अच्छी है और आपको Oracle, MySQL, MongoDB आदि की थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप यह कोर्स आसानी से कर सकते है।

Top 5 Online Courses
Top 5 Online Courses (pixabay.com)

अगर आप यह कोर्स कर लेते है तो आप बहुत ही आसानी से टॉप टेक प्रोफेशनल्स और रिक्रूटर्स को इंप्रेस कर पाएंगे। यह कोर्स करके सिख पाएंगे की कैसे प्रोग्राम को deploy, create, secure scale किया जाता है। अभी तक जो टर्म सुनी थी जैसे की यूजर इंटरफेस डाटा बेस, बिजनेस लोजिक यह सब टर्म्स भी आप सिख जायेंगे।

आप यह कोर्स आराम से ऑनलाइन कर सकते है। इनमे से कुछ नाम  है – IBM Full Stack Software Developer professional Certificate, Knowledgehut का pay after placement full Stack Developer tranning program, Angular का full Stack web Developer, Full Stack with meta अन्य ऐसे Full Stack Developer के कोर्सेस है।

अब जानते है की यह कोर्स करके आपको कितना  पैसा मिलेगा। Full Stack Developer का कोर्स करके आप तकरीबन 6-7 लाख पर ईयर की नोकरी कोर्स करते ही लग जाती है।

Business Analytics

यह कोर्स आजकल बहुत चर्चा में है। बिजनेस एनालिटिक्स एक मिश्रण होता है डाटा एनालिटिक्स और बिजनेस इंटेलिजेंस का । इसमें कंपनी के डाटा को एनालाइज किया जाता है और इस डाटा से बिजनेस को आगे बढ़ाने की स्ट्रेटजी बनाई जाती है। यही चीज बिजनेस एनालिटिक्स के रोल को काफी जरूरी बना देती है।

 Top 5 Online Courses
Top 5 Online Courses (pixabay.com)

आप बिजनेस एनालिटिक्स के डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स कर सकते है। डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स छह माह से एक साल का होता है वही डिग्री कोर्स करने के लिए 2 साल का टाइम लगेगा।

बिजनेस एनालिटिक्स किसी भी कंपनी के स्ट्रेटजी, प्लानिंग, बिजनेस गोल बनाने में मदद करता है। यह कोर्स करके आप कंपनी की लागत कम और प्रॉफिट बढ़ाने में मदद करते है। आप आईएसबी, TCA India Coursera जैसी साइट से यह कोर्स सिख सकते है।

बिजनेस एनालिटिक्स का कोर्स करके आप 7 से 8 लाख सालाना वाली नोकरी आराम से पा सकते है।

Data Science

ग्रेजुएशन के तुरंत बाद आप डाटा साइंस का कोर्स कर सकते है। इस कोर्स को अभितक 21 वीं सदी का बेस्ट कोर्स माना गया है। आप knowledge hub.com पर जाकर डाटा साइंस के सारे कोर्सेस देख सकते है।

साइंस और इंजीनियर बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स के लिए डाटा साइंस का कोर्स एक अच्छा ऑप्शन है। इस कोर्स के दौरान डाटा साइंस एवं डाटा एनालिटिक्स की ट्रेनिंग दी जाती है।

Top 5 Online Courses
Top 5 Online Courses (pixabay.com)

आप यह कोर्स करके एडमिनिस्ट्रेटर, डाटा साइंटिस्ट, एनालिस्टिक, आर्किटेक्ट और बिजनेस मैनेजर की पोजिशन पर भी काम कर सकते है।

Data साइंसेटिक्स की एवरेज सैलरी 2 से 4 लाख प्रति माह हो सकती है।

Cloud Computing

आजकल जैसे जैसे टेक्नोलॉजी यूजर की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है उसी तरह से डाटा को स्टोर करने की क्षमता को भी बढ़ाना जरूरी हो गया है। इसी जरुरी को पूरा करने का काम आप क्लाउड कम्प्यूटिंग करके पूरा कर सकते है। जी हां दोस्तों, अगला कोर्स है जो आप कर सकते है वह है क्लाउड कम्प्यूटिंग। क्लाउड कम्प्यूटिंग कंप्यूटर्स साइंस की ही एक ब्रांच है जहां इंटरनेट पर मौजूद डाटा को स्टोरेज, प्रोसेसिंग और मैनेजमेंट का काम होता है।

क्लाउड कम्प्यूटिंग की मदद से आप कहीं भी डाटा स्टोर और कहीं से भी निकाल सकते है। क्लाउड कम्प्यूटिंग को आईटी बेस सेक्टर में सभी कंपनियां अपना रही है। इसको डेवलप और मैनेज करने की स्किल आजकल बहुत डिमांड में है। यह कोर्स करके आपको सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनिया में कहीं भी नोकरी मिल सकती है।

Top 5 Online Courses
Top 5 Online Courses (pixabay.com)

आप कोरसरा की लिंक पर जाकर ऑनलाइन क्लाउड computing सीखने के अलग अलग ऑप्शन देख सकते है और जैसे की क्लाउड कम्प्यूटिंग की इतनी डिमांड है तो आपको यह कोर्स करते ही नोकरी मिल सकती है। स्किल वर्टेक्स के अनुसार क्लाउड कम्प्यूटिंग करने के बाद आपको 12 से 15 लाख सालाना की नोकरी आराम से मिल सकती है।

Project Management course

मैनेजमेंट के सभी कोर्सेस फिलहाल स्टूडेंट्स के काफी लोकप्रिय है उनमें से एक कोर्स है प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स। आप यह कोर्स 12वी के बाद कर सकते है। इसमें आपको किसी भी प्रोजेक्ट को जल्दी से और एफिशिएंट तरीके से मैनेज करना सिखाया जाता है।

 Top 5 Online Courses
Top 5 Online Courses (pixabay.com)

यह कोर्स करके आप किसी भी प्रोजेक्ट को समय पर और प्रोजेक्ट के रिसोर्सेस का सही इस्तेमाल कैसे करना है यह सभी चीजे सिख जायेंगे और फिक्स्ड बजट में काम कैसे पूरा करना है यह भी सिख जायेंगे।

PMC यानी की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स करके आप कंस्ट्रक्शन कंपनी,  सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्म्स, कमर्शियल रिटेलर्स, पब्लिक सेक्टर यूनिट्स, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, हेल्थ केयर सेक्टर में नोकरी दिलवा सकता है। आप प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का कोर्स Udemy एमेरिट्स शिक्षा कॉलेज दुनिया साइट से कर सकते है।

कोरसेरा के अनुसार आप यह कोर्स करके 5 से 32 लाख सालाना वाली नोकरी पा सकते है।

तो यह कुछ कोर्सेस की जानकारी थी जो स्कूल या कॉलेज के बाद कर सकते है।

यह भी पढे Sovereign Gold Bond (SGB)Scheme 2024:जाने क्या हे फायदे गोल्ड बॉन्ड के.


1 thought on “Top 5 Online Courses:ये ऑनलाइन कोर्सेस करके पैसा और ग्रोथ दोनों हासिल करो।”

Leave a comment