The Global Icons Scholarship Scheme: विदेश में पढ़ाई करने के लिए मिलेंगे 50 लाख रुपए! जानिए पूरी जानकारी विस्तार से।


The Global Icons Scholarship Scheme:

लगभग सभी छात्र विदेश में पढ़ाई करने के सपने देखते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण वे अपने सपने को साकार नहीं कर पाते। इसी समस्या को दूर करने के लिए physics wallah इनके द्वारा एक स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई जिसका नाम The Global Icons Scholarship Scheme हैं। इस स्कॉलरशिप द्वारा पात्र उम्मीदवार पूरे 50 लाख तक का स्कॉलरशिप प्राप्त करके अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

अगर हमें सही गाइडेंस मिल जाए तो विदेश में अपनी डिग्री हासिल करना उतना मुश्किल नहीं हैं जितना पहले हुआ करता था। कुछ छात्राएं पैसे की कमी के कारण अपने सपने को अधूरा ही छोड़ देते हैं। आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे स्कॉलरशिप के बारे में बताएंगे जिससे हर कोई इच्छुक छात्र विदेश में अपनी डिग्री हासिल कर पाएंगे।

जो स्टूडेंट अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा जैसे विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी करना चाहते हैं उनके लिए 1000 से भी ज्यादा प्रमुख अंतराष्ट्रीय विश्वविद्यालय उपलब्ध हैं। भारतीय छात्र The Global Icons Scheme की मदद से विदेश में उन 1000 से भी ज्यादा विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। AcadFly चयनित छात्रों को उनके विश्वविद्यालय शॉर्टलिस्टिंग, प्रवेश परामर्श, स्टूडेंट लोन और वीजा के प्रोसेस में सूचित निर्णय लेने में मदद करेगा।

The Global Icons Scholarship Scheme महत्वपूर्ण तिथियां:

अप्लाई करने की शुरुवाती तारीख  26 मार्च 2024

अप्लाई करने की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं

The Global Icons Scholarship Programme Eligibility Criteria:

The Global Icons Scholarship Scheme के पात्रता मानदंड का अभी तक ऑफिशियल खुलासा नहीं किया गया हैं। लेकिन जो इच्छुक छात्र इस छात्रवृत्ति के तहत आवेदन करना चाहते हैं वे support@acadfly.com पर ईमेल करके या फिर +919513766500 इस नंबर पर कॉल करके अपनी पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं।

The Global Icons Scholarship Programme Benefits:

The Global Icons Scholarship Programme के तहत पात्र उम्मीदवार को $5,000 तक आर्थिक सहायता मिलेगी।

यह राशि अलग अलग किस्त में बैंक खाते में जमा कर दी जाएंगी।

The Global Icons Scholarship Programme Required Document:

1. आधार कार्ड

2. एजुकेशनल मार्कशीट

3. पासपोर्ट साइज फोटो

4. बैंक पासबुक

5. मोबाइल नंबर

The Global Icons Scholarship Scheme Selection Process:

1.आवेदक का चयन पात्रता मानदंडों के मंजुर होने के बाद किया जाएगा।

2. आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार के पास सभी दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

3. इस छात्रवृत्ति के लिए चयनित होने के लिए आवेदक को अंतिम दिन से पहले आवेदन करना होगा।

The Global Icons Scholarship Programme Application Process:

The Global Icons Scholarship Scheme के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन लिंक को 26 मार्च 2024 से सक्रिय कर दिया हैं।

आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें ताकि आवेदन करते समय आपको कोई दिक्कत ना हो।

1. सबसे पहले AcadFly Scholarship इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

2. नीचे स्क्रॉल करें उसके बाद आप को एक फॉर्म दिखेगा उसमें अपनी जानकारी दर्ज करें। जैसे की आप कोनसा कोर्स पूरा करना चाहते हैं? आपको 12 वीं में कितने मार्क्स मिले ?

3. इसके बाद आपको उस देश को चुनना होगा जहां आप अपनी शिक्षा पूरी करना चाहते हैं।

The Global Icons Scholarship Scheme

4. उसके बाद यदि आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो आपको PW द्वारा The Global Icons Scholarship के लिए चुना जाएगा और आप अपनी शिक्षा विदेश में एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से पूरी कर सकते हैं।

हमने इस आर्टिकल द्वारा The Global Icons Scholarship Scheme के बारे में सटीक जानकारी देने की कोशिश की है। हम उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सही है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे इस वेबसाइट को जरूर follow करें। धन्यवाद…

यह भी पढे One Student One Laptop Yojana 2024:सरकार स्टूडेंट को दे रही हे फ्री लॅप टॉप,जानिये कैसे…


Leave a comment