Steel Authority Of India Recruitment 2024: सेल में मैनेजर पद पर निकली बंपर भर्ती! जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता ।


Steel Authority Of India Recruitment 2024: क्या आप भी सेल यानी की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में मैनेजर बनने का सपना देख रहे हैं तो फिर आपका यह सपना जल्द पूरा हो सकता हैं क्योंकि Sail ने मैनेजर पोस्ट के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया हैं।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) भारत की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनी हैं जो की देश के सबसे बड़े उद्योग में से एक माना जाता हैं। इस कंपनी द्वारा इस्पाद का उत्पादन और बिक्री बहुत बड़े मात्रा में किया जाता हैं। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक्जीक्यूटिव और नॉन एक्जीक्यूटिव पोस्ट के कुल 108 पद के लिए अपने sail.co.in पर अधिसूचना जारी कर दिया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आप 16 अप्रैल से 7 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Steel Authority Of India Recruitment 2024 Overview

Organization SAIL Bokaro
Full FormSteel Authority Of India
CategoryCentral Government Jobs
PostExecutive And Non – Executive Officer
Vacancy108
Application Mode Online
Starting Date to Apply16 April 2024
Last Date to Apply 7 May 2024
Job Location Bokaro, Jharkhand
Official Websitesail.co.in

Steel Authority Of India Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथियां :

आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि16 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि7 मई 2024
कंप्यूटर आधारित परीक्षाअभी सक्रिय नहीं है

Steel Authority Of India Recruitment 2024 आवेदन शुल्क :

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क नीचे दिए गए अनुसार विभिन्न कैटेगरी के अनुसार भुगतान करना होगा।

700

CategoryFee
जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस700
एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/ डिपार्टमेंटल 200

Steel Authority Of India Recruitment 2024 आयु सीमा:

उम्मीदवारों को Steel Authority Of India Recruitment में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष हैं और अधिकतम आयु नीचे दिए गए अनुसार निश्चित किया है जो की पोस्ट के अनुसार भिन्न रहेगा।

पदअधिकतम आयु
कंसल्टेंट 41 वर्ष
सीनियर मेडिकल ऑफिसर 38 वर्ष
मेडिकल ऑफिसर OHS 34 वर्ष
सीनियर कंसल्टेंट 44 वर्ष
मेडिकल ऑफिसर 34 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर सेफ्टी 30 वर्ष

Steel Authority Of India Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता:

इस भर्ती के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निश्चित किया गया हैं जिसमे आईटीआई, डिप्लोमा, बीई/बीटेक, एमडी/एमएस डीएनबी इन मेडिसिन, बीबीएस होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। इसमें उत्तीर्ण होने के पश्चात  इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंत में चयन होने के लिए स्किल/ ट्रेड टेस्ट पास करना होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 खंडों में विभाजित किया गया हैं जिसमे जनरल नॉलेज के 50 प्रश्न 50 अंक के लिए और योग्यता परीक्षण के 50 प्रश्न 50 अंक के लिए पूछा जायेगा। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी।

Steel Authority Of India Recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या:

पदपद संख्या
बोकारो स्टील प्लांट एक्जीक्यूटिव 
सीनियर कंसल्टेंट
1
सीनियर मेडिकल ऑफिसर3
मेडिकल ऑफिसर 9
मेडिकल ऑफिसर OHS 1
असिस्टेंट मैनेजर10
झारखंड ग्रुप सीनियर मेडिकल ऑफिसर 2
बोकारो स्टील प्लांट में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन8
अटेंडेंट कम टेक्नीशियन12
झारखंड ग्रुप का माइंस में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी 5
ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल ) 15
माइनिंग मैट3
अटेंडेंट कम टेक्नीशियन34
मिनिंग फॉरमेन3
सर्वेयर1

Steel Authority Of India Recruitment 2024 वेतन:

Steel Authority Of India Recruitment द्वारा चयनित उम्मीदवार अन्य भत्तों सहित मूल वेतन प्राप्त करने के पात्र होंगे। चयनित उम्मीदवारों का वेतन नीचे दिए गए टेबल के अनुसार अलग अलग पदों पर निर्भर करेगा।

पद   वेतन
कंसल्टेंट80,000-2,20,000
मेडिकल ऑफिसर 50,000- 1,60,000
मैनेजमेंट ट्रेनी 60,000- 1,80,000
असिस्टेंट मैनेजर 60,000- 1,80,000
ऑपरेटर एंड टेक्नीशियन ट्रेनी 26,600- 38,920
मीनिंग फॉरमेन 26,600- 38,920
सर्वेयर26,600- 38,920
माइनिंग मैट 25,070-35,070
अटेंडेंट एंड टेक्नीशियन ट्रेनी 25,070-35,070
माइनिंग सरदार25,070-35,070

Steel Authority Of India Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :

इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट sail. co.in पर जाए।

इस वेबसाइट के होम पेज पर करियर ऑप्शन पर क्लिक करें

कैरियर ऑप्शन में आपको current job Opening का ऑप्शन मौजूद हैं उसमे क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।

रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात अपनी सारी जानकारी दर्ज करें।

अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म की एक प्रति अपने पास रख लें।

Steel Authority Of India Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक्स:

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढे The Global Icons Scholarship Scheme: विदेश में पढ़ाई करने के लिए मिलेंगे 50 लाख रुपए! जानिए पूरी जानकारी विस्तार से।

Education Department Recruitment 2024

Intelligence Bureau Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 10वीं पास विद्यार्थियों के लिए बंपर भर्ती, जानिए भर्ती प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप..


Leave a comment