Shaktiman is Back!भारतीय टेलिविजन का पहला सुपरहिरो आ रहा हे नये अवतार मे।


भारतीय टीवी का पहला सुपर हीरो Shaktiman 90 के दशक के बच्चे बच्चे के दिलो में राज करता था। आज के जमाने में भले ही बच्चों के पास एंटरटेनमेंट के लिए कई तरह के साधन हो, कई सुपरहीरो है जो उनके फेवरेट हो लेकिन 90 के दशक के बच्चों के लिए सुपर हीरो का मतलब है शक्तिमान। जी हां दोस्तो हम सभी के बचपन का हीरो शक्तिमान अब एक मूवी में देखने को मिलने वाला है। वैसे इस फिल्म को लेकर काफी समय से खबर चल रही थी लेकिन अब फाइनली इस फिल्म की ऑफिशियल टीजर सामने आ गई है।

Shaktiman फिल्म ऑफिशियली सोनी पिक्चर्स द्वारा अनाउंस हो चुकी है जिसे कंफर्म करने के लिए सोनी पिक्चर्स फिल्म इंडिया ने पीपल्स हीरो नाम से उसका टीजर हालही में जारी किया है।

हाल ही में जारी किए अनाउंसमेंट से यह कंफर्म हो गया है की इस फिल्म में शक्तिमान का आइकॉनिक रोल रणवीर सिंह अदा करेंगे।

रणवीर सिंह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर तो है ही लेकिन एक्टिंग में वर्सेलिटी के मामले में यह एक्टर कई आगे निकल चुके है। अगर यह मूवी टीवी सीरीज का ही पूरी तरह एडेप्टेशन है तो शक्तिमान का रोल रणवीर सिंह अच्छे से करेंगे ही लेकिन बात करे गंगाधर के कैरेक्टर की जो सिंपलीसिटी के साथ थोड़ा मोस्ट इंपोर्टेंट कैरेक्टर है जो रणवीर सिंह अच्छे से एडॉप्ट कर पायेंगे।

बाकी एक न्यूज यह भी है की विलेन तमराज किलविश जो की एक जमाने में अंधेरे का सम्राट नाम से जाना जाता था वह रोल मिन्नल मुरली फिल्म के एक्टर तविनो थॉमस कर सकते है। इस किरदार के लुक के लिए भी काफी तैयारियां की जा रही है।

जब इसका अनाउंसमेंट टीजर आया था तब सोनी का नाम जुड़ा था जो अब भी जुड़ा है और मिन्नल मुरली फिल्म के डायरेक्टर बेसिल जोसेफ इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। नाडियाडवाला ग्रैंडसन इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे जिन्होंने बागी, बागी 2, बागी 3, हीरोपंती, हाउसफुल 4 जैसी फिल्म बनाई है।

3 पार्ट्स के इस फिल्म में बहुत से लोगों का इमोशन जुड़ा हुआ है। शक्तिमान के रचेता मुकेश खन्ना ने कहा था की ये बहुत बड़ी फिल्म है। यह एक हैवी वीएफ वाली फिल्म होगी इसलिए इसका बजट भी ज्यादा होगा। बताया जा रहा है की इस फिल्म को 300 से 350 करोड़ के बजट पर बनाया जायेगा।

Shaktiman को इंडिया का पहला सुपर हीरो माना जाता है। यह शो टीवी पर पहली बार 27 सितंबर 1997 दिखाया गया था और 8 साल तक टीवी पर राज किया था। इस शो को बच्चों से लेकर बूढ़े लोग भी काफी पसंद करते थे। इसमें मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का मुख्य किरदार निभाया था जो इस सुपर हीरो के रचता भी थे।

यह भी पढे –

Article 370 Movie Trailer Review: यामी गौतम और अरुण गोविल की दमदार एक्टिंग.


Leave a comment