SBI Annuity Deposit Scheme 2024:घर बैठे रेगुलर मंथली इनकम प्लान.


दोस्तों अगर आपके पास पर्याप्त पैसा है,जिसको आप किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक में डिपोजिट करना चाहते हो लेकिन आपको कोणसे बैंक में बेहतर इंट्रेस्ट मिलेगा यह मालूम नहीं है तो फिर ये पोस्ट आपकी मदत जरुर करेगा.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपके लिये एक ऑफर लाया है SBI Annuity Deposit Scheme जिसमे हम एक लमसम अमाउंट एक ही बार में जमा कर सकते है और बैंक उसके बदले हमें महीने की एक फिक्स्ड अमाउंट देता रहता है। इस मंथली पेमेंट में हमारा प्रिंसिपल अमाउंट और जो अमाउंट हमारा घटता जा रहा है उस पर जो इंटरेस्ट लगता है वो शामिल होता है। जिसे हम मंथली annuity इंस्टॉलमेंट भी कहते है।

SBI Annuity Deposit Scheme समझा जाए तो जिस तरह से हम बैंक से लोन लेते है और उसके बदले में हमें हर महीने एक फिक्स्ड ईएमआई देनी होती है ठीक उसी तरह annuity Scheme में हम एक ही बार में बैंक को पैसे दे देते है और ईएमआई से हमें मंथली पैसे मिलते रहते है। यहां यह ध्यान रखना होता है की इसमें मिलने वाले फिक्स्ड अमाउंट में प्रिंसिपल और इंटरेस्ट दोनों इंक्लूडेड होते है।

Annuity Deposit Scheme में मिनिमम 25 हजार इन्वेस्ट कर सकते है और मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं है

Interest Rate (ब्याज दर):

जो इंटरेस्ट हमे SBI के एफडी में मिलता है वही सेम इंटरेस्ट हमे SBI Annuity Scheme मे भी मिलता है। इसके अलावा जिस तरह से सीनियर सिटीजन को एफडी में 0.5% एक्सट्रा इन्टरेस्ट मिलता है तो उसी तरह Annuity Scheme में भी सीनियर सिटीजन को उतना ही ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है। इसके साथ अगर कोई SBI का स्टाफ है या फिर एसबीआई से पेंशन लेता है तो उन्हें भी इस स्कीम में १% एक्स्ट्रा इंटरेस्ट मिलता है।

SBI Annuity प्लान में हमें जो भी इंटरेस्ट मिलता है उसको क्वार्टरली कैलकुलेट किया जाता है लेकिन उसका कैलकुलेशन मंथली बेसिस पर हमें ट्रांसफर किया जाता है। अब हमारा यह सवाल हो सकता है की समजो हमने पैसे अप्रैल में जमा किए तो हमे पैसे मिलने कब से स्टार्ट होंगे तो इसमें हम जब भी पैसे जमा करेंगे उसके अगले महीने से ही हमें पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे यानी की अप्रैल में पैसे जमा करने पर मई से फिक्स्ड इनकम मिलनी शुरू हो जाएगी।

SBI Annuity Deposit Scheme Interest Rate

अवधि आम नागरिक के लिए ब्याज दर वरिष्ठ नागरिक के लिए ब्याजदर
७ से ४५ दिन३.५० %४.०० %
४६ से १७९ दिन४.७५ %५.२५ %
१८० से २१० दिन५.७५ %६.२५ %
२११ से ३६५ दिन६.०० %६.५० %
१ साल से २ साल६.८० %७.३० %
२ साल से ३ साल७.०० %७.५० %
३ साल से ५ साल६.७५ %७.२५ %
५ साल से १० साल६.५० %७.५० %

SBI Annuity Deposit Scheme Calculation( कैलकुलेशन)

अब इसमें जानते है की कितने पैसे जमा करने पर कितनी इनकम मिल सकती है। तो इसको हम कैलकुलेट करेंगे Annuity Deposit Scheme कैलकुलेटर से।

मानलो हम 20 लाख इन्वेस्ट करना चाहते है। तो हम यहां डालते है 20 लाख रूपये। इसके बाद बँकवाले पूछेंगे पे आऊट फ्रीक्वेंसी जो की हम अभी के लिए मंथली डाल देते है आप अपने हिसाब से इसको बदल सकते है। नेक्स्ट हमसे बँकवाले पूछेंगे पेमेंट पीरियड्स इसमें हम डाल देते है 5 साल इसे भी आप अपने हिसाब से चेंज कर सकते है। इसके बाद पूछा जा रहा इंटरेस्ट रेट क्योंकि अभी 5 साल वाली एफडी पर इंटरेस्ट रेट 5.4 % चल रहा है तो हम भी वही पूंजी करेंगे। Next पूछेंगे कंपाउंडिंग तो इसको हम क्वार्टरली सिलेक्ट करेंगे। कैलकुलेटर पर क्लिक करते ही हमे मंथली पेमेंट दिख जायेगा।

हमे यहापर 5 साल तक महीने के 38,087 रूपये लेने के लिए 20 लाख रुपये इन्वेस्ट करने होंगे। तो आपको जितना भी अमाउंट इन्वेस्ट करना है उसके हिसाब से कैलकुलेशन कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे- https://sbi.co.in/hi/web/personal-banking/investments-deposits/deposits/annuity-deposit-scheme

SBI Annuity Deposit scheme Eligibility Criteria –

  1. इस स्कीम में कोई भी इन्वेस्ट कर सकता है।
  2. इसमें कोई आयु सीमा नहीं है।
  3. इसमें सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट कोई भी ओपन करवा सकते है। इसका मतलब ये है की इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट काफी आसान है।

अब जानते है इस स्कीम के बारे में कुछ और जरूरी फीचर्स –

SBI Annuity Deposit scheme Features (विशेषताए)

  1. एसबीआई annuity डिपॉजिट स्कीम का डिपॉजिट पीरियड 3 साल , 5 साल ,7 साल या 10 साल का हो सकता है। तो हम अपनी सुविधा के अनुसार से कोई भी डिपॉजिट पीरियड का चयन कर सकते है।
  2. इसके साथ इसमें हम मिनिमम मंथली डिपॉजिट 1 हजार से शुरू कर सकते है। इसमें अधिकतम राशि की कोई लिमिट नही है।इस स्कीम में अकाउंट आप एसबीआई की किसी भी ब्रांच से ओपन करवा सकते है और लोकेशन चेंज होने पर आप इसे आसानी से ट्रांसफर भी करा सकते है।

Loan Facility (लोन सुविधा)

इस स्कीम का एक इंपोर्टेंट फीचर यह भी है की इसमें हम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और वह लोन हम अपनी इन्वेस्टमेंट का ऑलमोस्ट 75% अमाउंट ले सकते है। जैसे की हमने 10 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट की है तो इसका 75% यानी 7.5 लाख रुपए तक का लोन हम ले सकते है। लेकिन यह ध्यान रखना होगा की ये लोन सिर्फ स्पेशल केसेस में ही एलिजिबल है और लोन लेने के बाद आगे जो मंथली पेमेंट है वो हमारे annuity account में ट्रांसफर ना हो कर सीधा लोन अकाउंट में ट्रांसफर होगा।

Premature Withdrawal (समय से पुर्व निकासी )

इस स्कीम में प्रीमेच्योर विड्रावल हो सकता है लेकिन उसके लिए हमे जितनी पेनल्टी टर्म डिपॉजिट या फिर फिक्स्ड डिपॉजिट पर देनी होती है उतनी ही पेनल्टी यहां भी देनी होगी इसके साथ अगर इन केस डिपोजिटरर की डेथ हो जाती है तो बिना किसी लिमिट के सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है।

तो अगर आप एक ऐसी स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहते हैं जो की आपको रेगुलर मंथली इनकम दे सके तो एसबीआई की annuity डिपॉजिट स्कीम काफी बेहतर ऑप्शन है। बस यहां एक ही चीज ध्यान में रखनी होगी की अगर आपके पास ज्यादा कैपिटल है तभी आप इसमें निवेश कर सकते है।

Frequently Ask Questions:

१.SBI Annuity Deposit scheme कितने रुपये से शुरू कर सकते है

मिनिमम 25 हजार से इन्वेस्ट कर सकते है और मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं है।

२.SBI Annuity Deposit scheme मे कौन कौन में इन्वेस्ट कर सकता है

किसी भी उमर लोक इसमें इन्वेस्ट कर सकते है

Deposite करने वाले कि मृत्यु के बाद पैसा किसको मिलेगा?

डिपोज़िट करने वाले की मृत्यु के बाद सारा पैसा उसके द्वारा दिये गये नॉमिनी को मिलेगा।


1 thought on “SBI Annuity Deposit Scheme 2024:घर बैठे रेगुलर मंथली इनकम प्लान.”

Leave a comment