Samsung Galaxy M55 5G: Samsung का और एक धांसू फोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, देखे क्या होंगे अलग फीचर्स…


दक्षिण कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने सैमसंग के स्मार्टफोन में हर साल कुछ नया लेकर आती रहती हैं जो की भारत में काफी पसंद भी किया जाता हैं। भारतीय मार्केट में सैमसंग मोबाइल एक लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हैं। इस बार भी सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी M55 5G स्मार्टफोन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च कर दिया हैं। यह फोन सैमसंग गैलेक्सी M54 5G  का उत्तराधिकारी हैं। यह स्मार्टफोन कर्वड एज और पंच होल डिस्प्ले के साथ मिल रहा हैं। जल्द ही यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में उपलब्ध कराया जायेगा।

Samsung Galaxy M55 5G Specification:

CategorySpecifications
Operating SystemFuntouch OS 14 Based on Android 14
Display6.58 inch Full HD+ Super AMOLED plus Infinity-O display with 1000nit peak Brightness
Resolution1080*2400
Refresh Rate120Hz
Touch Samling Rate360Hz
Pixel Density385ppi
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 1(4mm)
RAM8GB DDR4X+8GB Virtual RAM
Storage128GB / 256 GB With Expandable Upto 1 TB
Back Camera50MP With IOS + 8MP Ultra wide angle Camera + 2MP depth sensor Camera
Front Camera50MP Wide Angle Selfie Camera
Connectivity4G, 5G
Battery5000MAh
Fast Charging SupportYES, 45Watt Flash Charge
ColourLight Green, Dark Blue
Dimensions163.9 * 76.5 * 7.8 mm
weight180g
Other FeatureDual Stereo Speaker, Dual 4G VoLTE, 5G SA/NSA, Full HD Recording with 30fps, Dual-View Video, Ultra Stable 4K Video, Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.3, IP67 Dust And Water Resistance.
Price8GB RAM+128GB Storage- 29,999/- (Expected)
8GB RAM + 256GB Storage – 32,999/-(Expected)

Samsung Galaxy M55 5G डिस्प्ले:

Samsung Galaxy M55 5G में आपको 6.7 इंच का FHD + AMOLED+ डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ मिलता हैं साथ ही 1000 nits की प्रभावशाली पीक ब्राइटनेट प्रदान करता हैं। धूल और पानी से बचाव के लिए आपको इसमें IP67 रेटिंग मिलेगा और हाई सिक्योरिटी के लिए एडवांस्ड लेवल का इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया हैं।

Samsung Galaxy M55 5G प्रोसेसर:

इस नए सैमसंग के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें काफी तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो की  यह स्नैपड्रेगन 7 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित हैं। यह स्मार्टफोन One UI 6.1 के साथ एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता हैं।

Samsung Galaxy M55 5G कैमरा:

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP का OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और क्लोजअप क्लिक के लिए 2MP का माइक्रो कैमरा मिल रहा हैं। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 50MP का हाई रेजोल्यूशन फ्रंट कैमरा मिल रहा हैं।

Samsung Galaxy M55 5G बैटरी:

बताया जा रहा हैं की Samsung Galaxy M55 5G में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी 45वॉट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी जो की इसमें काफी लंबे समय तक चार्ज क्षमता देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy M55 5G कनेक्टिविटी:

इस स्मार्टफोन में अन्य डिवाइस कनेक्टिविटी के लिए wi-fi 6, 5G SA/NSA, USB टाइप C 2.0 OTG सपोर्ट, ड्यूल 4G VoLTE, Dolby Atmos, Bluetooth 5.3, GPS+ GLONASS, NFC मिलता हैं। इसमें आपको ड्यूल स्पीकर, एक्सेलरोमीटर, Gyro और Compass का सपोर्ट भी मिलेगा।

Samsung Galaxy M55 5G Price And Availability:

यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं जिसमे लाइट ग्रीन और डार्क ब्लू कलर शामिल हैं। यह हैंडसेट केवल एक स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया है जिसमे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज शामिल हैं।

यह स्मार्टफोन फिलहाल सिर्फ ब्राजील में उपलब्ध कराया गया हैं जिसकी कीमत BZR 2,699 है यानी की भारतीय 45,000/- रूपये के आसपास है। लेकिन इंडिया में यह स्मार्टफोन अफवाहों के मुताबिक दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा जिसमे 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 29,999/- रूपये और 8GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत 32,999/- रूपये हो सकता हैं। यह स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक भारत सहित अन्य मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।


Leave a comment