Samsung Galaxy F15 5G launched in India with Massive 6000mAh Battery- Price, Specs…


Samsung Galaxy F15 5G.

अगर आप एक नया बजट 5G फोन खरीदना चाहते है और साथ ही पावरफुल परफॉरमेंस से भी समझौता करना नहीं चाहते है तो आप के पास एक अच्छा मौका हैं |क्योंकि हाल ही में सैमसंग ने भारत में अपना F सीरीज का Samsung Galaxy F15 5G स्मार्ट फोन लोंच किया हैं|

यह स्मार्ट फ़ोन पिछले कई दिनों से काफी चर्चा में था |सैमसंग के इस किफायती फ़ोन में आपको शानदार कैमरा सेटअप के साथ कई और भी सरे धांसू फीचर भी मिलेंगे| आइये जानते है की कंपनी अपने इस नए हैंडसेट में क्या कुछ नये फीचर को ऑफर किया है जानते है डिटेल्स में |

Display:

90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच Full HD Plus सुपर AMOLED डिस्प्ले 1080 * 2340 पिक्सेल का रेझुलुशन ऑफर करती हैं| साथ ही डिस्प्ले 800 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ अति है साथ ही इस फोन में इनफिनिटी U नॉच दी गई हैं । स्क्रीन की पिक्सेल डेंसिटी ३९९ PPI दी गई हैं।

Processor :

मीडिया टेक डैमेंशनसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया हैं साथ ही ग्राफ़िक्स के लिए Mali G57 GPUदिया गया हैं।

RAM/ Storage :

स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट में मिल रहा हैं जिसमे 4 GB रैम + 128 GB स्टोरेज और 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज शामिल हैं| स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के जरिये बढाया जा सकता हैं ।

OS :

Samsung Galaxy F15 5G का यह फोन एंड्राइड 14 आधारित वन युआई 5 कस्टम स्किन आउट ऑफ़ द बॉक्स के साथ आता हैं साथ ही हैंडसेट में 5 साल तक सिक्यूरिटी पैच मिलने के का वादा कंपनी के तरफ से मिल रहा हैं ।

Camera :

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F15 5G के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ / 1.8 का 50MP प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं | सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता हैं ।

Battery:

हैंडसेट को पवेर देने के लिए 25W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6000 mAh की बैटरी मिलती है । आप को बतादे की फोन के साथ बॉक्स में चार्जिंग अडोप्टर नहीं मिलता हैं | USB टाइप C कनेक्टिविटी और फिंगरप्रिंट स्कैनर इस फ़ोन का हिस्सा हैं।

Other Feature :

यह फ़ोन 3.5 MM ओडिया जैक और सिंगल स्पीकर के साथ है। साथ ही इसमे आपको कनेक्टिविटी के लिए Samsung Galaxy F15 5G में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी , WIFI, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और USB 2.0 जैसे फीचर दिए गए हैं।

फोन का वजन मात्र 217 ग्राम हे और Dimension 160.1* 76.8 * 9.3 mm हैं।

Colour Options:

Samsung Galaxy F15 5G का यह फोन जैज़ी ग्रीन , ग्रूव्य वायलेट , ऐश ब्लैक कलर में मौजूद है|

Price :

Samsung Galaxy F15 5 G के 4 GB रैम और 128 GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6 GB रैम और 128 GB वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपये हैं| इसकी ऑनलाइन विक्री Flipkart.com में सेलऑफर के तहत आप 10 % का फ्लैट और इंस्टेंट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ HDFC बैंक और SBI बैंक के कार्ड के जरिए परचेस करने पर 1000/- रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा हैं। साथ ही इसमें आपको 6 महीने का नो कॉस्ट ईएमआई मिल रहा हैं।

Samsung Galaxy F15 5G – Full Specs

ProcesserMediaTek Dimensity 6100+
Display6.6 inch Full-HD Super AMOLED Display
Memory8 GB RAM
Camera50MP Primary Camera+5MP Wide Angle Camera+ 2MP Depth Camera, 13MP For Selfie
Storage128 GB Storage
Battery6000mAh Battery With 18 Watt Charging Support
SoftwareBased on Android 14 OS
Price12,999- 14499
Colour
यह भी पढे
OPPO F25 Pro 5G launch in India 29,Feb Exclusive on Amazon.

2 thoughts on “Samsung Galaxy F15 5G launched in India with Massive 6000mAh Battery- Price, Specs…”

Leave a comment