RPF Recruitment 2024 10 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए रेलवे विभाग में निकली बंपर भर्ती! ऐसे करें आवेदन।


4660 पद के लिए हो रही है ऑल इंडिया मेगा भर्ती। गवर्नमेंट ऑफ इंडिया Recruitment of Constable in Railway Protection Force द्वारा कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पद पर कुल 4660 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर अपनी सीट निश्चित कर ले। इस भर्ती के लिए आज यानी की 15 अप्रैल 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं और 14 मई 2024 तक इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

RPF Recruitment 2024 overview:

OrganizationRailway Protection Force (RPF)
CategoryCentral Government Jobs
PostConstable
Vacancy4660
Application ModeOnline
Starting Date to Apply15 April 2024
Last Date to Apply14 May 2024
Job LocationAll Over India
Type of Job Permanant
Official Website

RPF Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 15 अप्रैल 2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024

RPF Recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या:

Category MaleFemale
UR1450256
SC53695
ST26847
OBC966170
EWS35763
Total3577631

RPF Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता:

यह रिक्रूटमेंट कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पद के लिए जारी की गई हैं। इन पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता नीचे दी गई हैं।

कांस्टेबल पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

सब इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य हैं।

RPF Recruitment 2024 आयु सीमा:

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई हैं जबकि अधिकतम आयु 28 वर्ष हैं।

आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के हिसाब की जाएगी यानी की उम्मीदवार का जन्म 30 जून 2006 और 30 जुलाई 1996 के बीच में होना चाहिए।

अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई हैं।

RPF Recruitment 2024आवेदन शुल्क:

रेलवे आरपीएफ भर्ती के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रूपये हैं जबकि एसटी/एससी/ एनटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपये रखा गया हैं।

RPF Recruitment 2024 आवश्यक दस्तावेज:

आधारकार्ड

10 वीं पास मार्कशीट

स्नातक पास मार्कशीट

जाती प्रमाणपत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

RPF Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया:

1. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)/ शारीरिक माप परीक्षण(Physical Measurement Test)

3. दस्तावेज सत्यापन

4. मेडिकल जांच

RPF Recruitment 2024 एग्जाम पैटर्न:

RPF constable recruitment 2024 और आरपीएफ SI Recruitment 2024 के एग्जाम पैटर्न एक जैसा ही होगा।

1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगा जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे।

2. 90 मिनट का टाइम दिया जाएगा।

3. हर एक गलत उत्तर पर 1/3 नेगेटिव मार्किंग दिया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न

SubjectQuestionsMark
General Awareness5050
Arithmetics3535
Reasoning3535
Total120120
CategoryMaleFemale
Run1600 meters in 5 min 45 secs800 meters in 3min 40 secs
Long Jump14 ft9 ft
High Jump4 ft3 ft
CategoryHeight (in CMs)Chest in CMs Only for Male
UR/ EWS/ OBCMale-165, Female -15780- 85
ST/SCMale – 160, Female- 15276.2- 81.2
For Garhwalis, Gorakhas, Marathas, Dongras,
and Other Categories
Male 163, Female – 155 80-85

RPF Recruitment 2024 वेतन:

इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने पर आरपीएफ कांस्टेबल का वेतन 21,700/- रूपये + अन्य भत्ते रहेगा। जबकि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (एसआई) का वेतन 34,400/- से लेकर अन्य भत्ते मिलाकर रूपये 69,100/- तक मिलेगा।

RPF Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

RPF Recruitment 2024 भर्ती के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Apply Online पर क्लिक करें।

आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपनी जानकारी दर्ज करना होगा।

इसके बाद आवश्यक दस्तावेज सही साइज और रेश्यो में अपलोड करें।

इसके पश्चात UPI या फिर नेट बैंकिंग आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

अंत में भरे हुए फॉर्म की एक बार जांच करके फाइनल सबमिट बटन पर टैप करें और फॉर्म का सुरक्षित प्रिंटआउट निकाल लें।

RPF Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक:

ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशनयहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिएयहां क्लिक करें

यह भी पढे SSC JE Notification 2024: जूनियर इंजीनियर पोस्ट के लिए हो रही है बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन।


Leave a comment