Redmi A3 इंडिया में 14 फरवरी को लॉंच होने जा रहा है।क़ीमत सिर्फ 6000 से शुरू।


फरवरी का महीना स्टार्ट हो चुका है और शुरुवात हो चुकी है वेलेंटाइन वीक और वेलेंटाइन डे आने में बस कुछ ही दिन का टाइम बाकी है और ऐसे में Redmi अपना एक नया स्मार्टफोन वेलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फेब्रुवरी को लॉन्च कर रहा है

Redmi A3 Summary:

यह स्मार्टफोन Redmi A2 सक्सेसर होगा जिसका नाम है Redmi A3 । 14 फरवरी को फ्लिपकार्ट में लॉन्च हो रहा है और फ्लिपकार्ट में भी इसकी लिस्टिंग ऑफिशियली हो चुकी है आप फ्लिपकार्ट में चेकआउट कर सकते है।

यह स्मार्टफोन काफी सारे अच्छे फीचर के साथ आनेवाला है। तो एक एक करके हम इस मोबाइल के बारे में देख लेते है की फोन में क्या क्या फीचर मिलने वाले है और साथ ही इसकी कीमत क्या होगी। Redmi A3 मे Redmi A2 के कंपारेटिवली क्या क्या इंप्रूवमेंट इस फोन में देखने को मिलते है।

जैसा की रेड़मी A2 फोन बजट सेगमेंट वाला फोन था और यूजर के बीच में काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। तो माना जा रहा है की रेड़मी A2 के सिमिलर प्राइस सेगमेंट में A3 भी उसी सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है।

Redmi A3 Design:

Redmi A 3 का डिजाइन दिखने में काफी प्रीमियम लग रहा है। कैमरे की डिजाइन सर्कुलर शेप में दी गई है। फ्रंट के साइड में आपको वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन के साथ मिलेगी। दिखने में लगता नहीं की कम बजट का फोन होगा।

Display:

Redmi A3 में 6.71 इंच एचडी प्लस IPS LCD स्क्रीन दी जाएगी जिसमें आपको 90 हर्टज तक का रिफ्रेश रेट मिलेगा। सबसे बड़ा अपग्रेड यह है की Redmi A 2 में 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया गया था जिसमे 60 हर्टज रिफ्रेश रेट था तो कंपनी ने डिस्प्ले के साइज को बढ़ाया है।साथ ही रिफ्रेश रेट को एक्सटेंड किया है तो इसमें आपको जो डिस्प्ले की परफॉर्मेंस है वो बैटर मिलेगी साथ ही इसमें हाई पिक्सेल रेजोल्यूशन भी मिलेगा जिससे आपको डिस्प्ले के कलर अच्छे से विजिबल होंगे। साथ ही डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड मिलेगा।

Price:

इस फोन की सबसे बड़ी बात यह है की इस बजट सेगमेंट में अगर आपको डिस्प्ले में इतना कुछ मिल रहा है तो यह जस्टीफाइड है और यह फोन 10,000 तक के प्राइस सेगमेंट मिल सकता है। इस के अलावा Redmi A 3 में 6GB रैम मिल सकता है और अच्छी बात यह है की इसमें आपको वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलेगा जो आप 6 GB तक और एक्सेंड कर पायेंगे।

Processor:

यह स्मार्टफोन मीडियाटेक Helio G36 प्रोसेसर के साथ आयेगा । G36 एक ऐसा प्रोसेसर है जो आप कह सकते है की बजट रेंज की स्मार्टफोन में इस्तेमाल होता है जिसमे परफॉर्मेंस आपको प्राइस के हिसाब से देखने को मिल जायेगी।बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 mAh की बैटरी के साथ इसमें 10 वैट का यूएसबी टाइप C port चार्जर मिलेगा।

साथ ही इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा पीछे के साइड देखने को मिलेगा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है।

इस स्मार्टफोन को प्राइस की बात करे तो यह बजट स्मार्टफोन लगभग 7000 से 9000 के बेस वेरिएंट है वो इंडिया में देखने को मिलेगा और हाई एंड वेरिएंट है वो 10,000 से 11,000 रूपये के प्राइस रेंज में मिल सकता है।

Redmi A3 Review
Display 6.71 HD+ IPS LCD Display
ProcessorMediaTek Halio G36 Soc Octacore Processor
Camera13 Megapixel AI Dual Rear Camera, 8MP Front Facing
Ram4GB
Storage64GB or 128GB
Battery5000 mah with 10Watt Charging Support

Leave a comment