Realme Narzo 70 Pro 5G फ्लॅगशिप कॅमेरा के साथ लौंच हुआ Realme का और एक धासु मोबाईल,जानिये फिचर…


Realme Narzo 70 Pro 5G

अगर आप 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ एक बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश में है तो आपकी इस नीड को देखते हुये चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Realme ने अपना और एक Narzo सीरीज में बढ़िया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं। realmi के इस नये फोन में 67 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमे 5000mAh बैटरी, क्रिएटिव एयर जेस्चर, Sony IMX890 कैमरा सेंसर और रेन वॉटर स्मार्ट टच सपोर्ट जैसे फिचर देखने को मिलेंगे।

19 मार्च 2024 यानी की कल Realme ने अपना Narzo सीरीज में अपना नवीनतम हैंडसेट Realme Narzo 70 Pro 5G जो कि Narzo 60 Pro का अपडेट वर्जन हैं इस Realme के स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। Realme ने 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ शानदार फीचर्स और बेहतरीन प्रोसेसर के साथ इस नए स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में उतारा हैं। इस आर्टिकल में हमने Realme Narzo 70 Pro 5G के बारे में गहराई से जानकारी प्रदान किया है उसे समझने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Realme Narzo 70 Pro 5G Full specification:

Display:

Realme Narzo 70 Pro 5G में आपको 6.7 इंच का full HD+ AMOLED स्क्रीन मिल रहा हैं| साथ ही 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स तक पिक ब्राइटनेस के साथ रेन वाटर स्मार्ट टच, इयर जेस्चर, सनलाइट मोड जैसे फिचर शामिल हैं जिससे यह फोन मिड रेंज में टॉप लेवल के फीचर प्रदान करता हैं। इयर जेस्चर की मदद से आप बिना फोन को छुए इस कंट्रोल कर सकते हैं तो वही रेनड्रॉप डिस्प्ले की मदद से आप गीले हाथों से भी फोन को यूज कर सकते हैं जो की कम बजट में आप बेहतर क्वालिटी वाला हैंडसेट यूज कर सकते हैं।

Processor:

Realme Narzo 70 Pro 5G  मीडियाटेक डाइमेंसिटी  7050 प्रोसेसर के साथ मिलता हैं। Realme Narzo 70 Pro 5G  में कंपनी ने Octa Core Processor और MALI-G68 GPU प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो की गेमिंग यूजर्स के लिए शानदार विकल्प होने वाला है| साथ ही यह हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हैं और यह Realme UI 5.0 को सपोर्ट करता हैं। इस हैंडसेट में आपको दो साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा।

Battery :

Realme Narzo 70 Pro 5G के बैटरी की बात करें तो इसमें अन्य स्मार्ट फ़ोन की तुलना में काफी बेहतर मिल रहा है | इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी 67 वाट का superVOOC चार्जर सपोर्ट के साथ मिल रहा है जो की लगभग 30 मिनट में 100% चार्ज होगी|

Camera:

Realme Narzo 70 Pro 5G के कैमरा की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्ट फ़ोन में कैमरा क्वालिटी को काफी हद तक बेहतर बनाया है| इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा Sony IMX 890 सेंसर लेन्स के साथ 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लेंस और 2MP का लेन्स का कैमरा मिल रहा है| वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Storage:

Realme कंपनी ने अपने इस स्मार्ट फ़ोन को दो अलग अलग वेरिएंट के साथ पेश किया है| Realme Narzo 70 Pro 5G में जो बसे वेरिएंट है वह 8GB रैम + 128 GB स्टोरेज के साथ मिल रहा है और हायर वेरिएंट 8GB रैम + 256 GB स्टोरेज के साथ मिल रहा है|

Other Connectivity:

Realme Narzo 70 Pro 5G में आपको security के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं।

कीमत और उपलब्धता:

Realme Narzo 70 Pro 5G दो रंगो में उपलब्ध हैं जिसमे ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड कलर शामिल हैं। इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999/- रूपये हैं जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 21,999/- रूपये निश्चित किया गया हैं।

हालांकि,ICICI बैंक और HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर आपको बेस वेरिएंट में 1000/- रूपये और हायर स्टोरेज वेरिएंट में आपको 2000/- की छूट मिल सकती हैं साथ ही 3 महीने तक No Cost EMI का आप्शन भी मिल रहा है|

इस हैंडसेट को Realme की ऑफिशियल साइट के अलावा इस फोन को Amazon स्टोर और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। फोन की विक्री 22 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

साथ ही कंपनी ने कंफर्म किया है की इस Realme स्मार्टफोन में ग्राहकों को 65 फीसदी तक कम थर्ड पार्टी ऐप्स इंस्टॉल मिलेंगे।

यह भी पढे:

One Student One Laptop Yojana 2024:सरकार स्टूडेंट को दे रही हे फ्री लॅप टॉप,जानिये कैसे…


1 thought on “Realme Narzo 70 Pro 5G फ्लॅगशिप कॅमेरा के साथ लौंच हुआ Realme का और एक धासु मोबाईल,जानिये फिचर…”

Leave a comment