Pradhan Mantri Roof Top Yojna-प्रधान मंत्री सूर्योदय योजना


22 जनवरी को अयोध्या में जब राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तभी भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी ने खुद ” प्रधान मंत्री सूर्योदय योजना” को डिक्लीयर किया। जहां पे उन्होंने बताया की आनेवाले १ साल के अंदर १करोड़ घरों के ऊपर सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगेगा।

साथ ही हमारे फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन जी ने भी इस इंटरम बैजेट में इसका जिक्र किया की १ करोड़ परिवारों को रूफ टॉप सिस्टम का फायदा मिलेगा।

इस योजना के तहत घरों और हाउसिंग सोसायटी की छतों पर सोलर रूफटॉप स्थापित की जाएगी जिसके लिए सरकार 40% तक की सब्सिडी प्रदान करेगी जिससे घरेलू बिजली बिलों में बचत करने में मदद मिलेगी।

सोलर रूफटॉप के बारे में:

1. रेजिडेंशियल सेक्टर में ग्रिड कनेक्ट रूफ टॉप सिस्टम लगवाने के लिए सब्सिडी मिलती है।

2. यह सब्सिडी एक से लेकर 10 किलो वॉट के ग्रिड कनेक्ट सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने के लिए ही मिलती है। यह प्योर ऑन ग्रेड सोलो रूफटॉप सिस्टम होनी चाहिए।

4. यह सब्सिडी ऑल इंडिया रेसिडिएंश सेक्टर के सबके लिए एप्लीकेबल है।

3. 2024 के सब्सिडी पैटर्न में 40% की वृद्धि दिखाया गया है।

4. यानी की 1 से लेकर 3 किलो वैट का ग्रिड कनेक्ट सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाते है तो वहां पे 18000/ किलो वैट सब्सिडी मिलेगी। साथ ही अगर आप 7 किलो वैट या फिर 10 किलो वैट का सिस्टम लगवाते है तो पहले के 3 किलो वैट के ऊपर 18000 रूपये के हिसाब से कैलकुलेशन होगा और बाकी किलो वैट है उसके लिए आपको 9000 से मल्टीप्लाई करना होगा।

5. यह सब्सिडी आपको सेंट्रल गवर्नमेंट से मिलेगी और यह सब्सिडी रेसिडेंशियल हाउसिंग सोसाइटी या ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के लिए भी एप्लिकेबल है। यहा पे कैलकुलेशन नंबर ऑफ किलो वैट को 9000 से मल्टीप्लाई और मैक्सिमम कैपेसिटी 500 किलो वैट से ऊपर नहीं होनी चाहिए।

6. नए लाभार्थी इस सब्सिडी योजना के तहत राष्ट्रीय सोलर रूफटॉप पोर्टल के माध्यम से 10,000 रूपये से 22,000 रूपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते है।

7. एक बार सोलर रूफटॉप पैनल लगाने पर आप 25 साल तक उसका उपयोग ले सकते है।

8. सोलर रूफटॉप योजना के माध्यम से 1 किलो वैट सिस्टम के लिए करीब 10 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता पड़ती है।

रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए ऑनलाइन अप्ला कैसे करें?

1. प्रधानमंत्री रूपटॉप योजना के ऑफिशियल वेबसाईट ” National Portal For Rooftop Solar ” पर जाना है।

2. Apply for Rooftop Solar पर क्लिक करें।

3. जैसे ही क्लिक करेंगे Registration for Login का पेज खुलेगा। उसमे state, district सिलेक्ट करे। उसके बाद इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी सिलेक्ट करे और consumer account number डाले जो की आपके बिजली के बिल में आपको देखने को मिल जायेगा। फिर Next पे क्लिक करें।

4. आपका नाम दिखेगा जो बिजली के बिल में रहेगा। फिर प्रोसीड पे क्लिक करें।

5. मोबाइल नंबर दर्ज करे फिर उस मोबाइल नंबर पे OTP नंबर आयेगा उसे दर्ज करें चाहे तो ईमेल आईडी भी दे सकते है।

6. आपके सामने capcha कोड दिखेगा उसे दर्ज करके submit पर click करें।

7. जैसेही sabmit पे क्लिक करेंगे आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड नंबर मिलेगा और आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाता है।

8. योजना का आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर की सहायता से login करे।

9. आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा। उसमे अपनी सारी जानकारियां ध्यानपूर्वक दर्ज करे और Submit पर क्लिक करे।

इस प्रकार सभी स्टेप को फॉलो करके सोलर रूफटॉप योजना के तहत सब्सिडी का लाभ उठा सकते है।

सोलर रूफटॉप योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज:

1. आधार कार्ड

2. बिजली का बिल

3. बैंक पासबुक

4. पासपोर्ट साइज फोटो

5. आय प्रमाणपत्र

6. मोबाइल नंबर

यह भी पढे https://technsk.com/10-tips-for-success-in-job-interview-2024


1 thought on “Pradhan Mantri Roof Top Yojna-प्रधान मंत्री सूर्योदय योजना”

Leave a comment