POCO X6 Neo 5G भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15,000 से भी कम, देखें खूबियां..


POCO X6 Neo 5G:

China स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO India ने अपनी Poco X6 Neo 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Poco स्मार्टफोन कंपनी शाओमी का एक फेमस ब्रांड हैं। भारत में Poco के स्मार्टफोन को जबसे लॉन्च हुआ है तब से ही रेडमी के जैसा ही पसंद किया जाता हैं। इस कंपनी के स्मार्टफोन में   कम बजट में दमदार फीचर वाले स्मार्ट फोन देखने को मिलते हैं।

POCO X6 Neo 5G की बात करे तो यह Poco X6 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है जिसमे Poco X6 और POCO X6 Pro शामिल है। यह Redmi Note 13R Pro का रिब्रांडेड वर्जन हैं। इसकी शुरुवाती कीमत 15,999 रूपये से शुरू होती है लेकिन ऑफर में यह हैंडसेट कितने तक अपना बना सकते है इस बारे में आज के इस आर्टीकल में आप को सारी जानकारी मिल जाएगी इसीलिए इस आर्टीकल को अंत तक जरूर पढ़े।

यह भी पढ़े Samsung Galaxy F15 5G launched in India with Massive 6000mAh Battery- Price, Specs…

Poco X6 Neo 5G display:

Poco कंपनी के इस नए स्मार्टफोन POCO X6 Neo 5G में डिस्प्ले भी अच्छा खासा दिया हैं। इस फोन में 6.74 इंच का बड़े साइज में Full HD+ AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन मिल रहा हैं जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 pixels और स्क्रीन डेंसिटी 260 पीपीआई का मिलती हैं। इसके अलावा इस फोन में 120 हर्टज़ का रिफ्रेश रेट भी मौजूद हैं जिसकी मदद से आप हैंडसेट काफी स्मूथ चला सकते हैं। स्क्रीन सुरक्षा के लिए इसमे गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और bezel-less के साथ Waterdrop Notch की सुविधा भी मिलती हैं। साथ ही 1000 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिल रहा है जिसकी मदद से तेज धुप में भी स्क्रीन देखने में कोई दिक्कत नहीं रहेगी।

POCO X6 Neo 5G Processor:

Poco के इस नए स्मार्टफोन POCO X6 Neo 5G में प्रोसेसर भी काफी अच्छा खासा लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर दिखने को मिल रहा हैं। पोको ने अपने इस फोन मीडियाटेक Helio G85 का बढ़िया प्रोसेसर दिया हैं जो की हाई स्पीड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और यह स्मार्ट्फोन एंड्रॉयड १३ पर काम करता है।और संस्करण MIUI 14 के साथ आता हैं साथ ही दो साल तक OS अपग्रेड और चार साल तक सेक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया हैं।

POCO X6 Neo 5G Battery:

Poco के इस स्मार्टफोन POCO X6 Neo 5G में बैटरी का भी बढ़िया ऑप्शन मिल रहा है। इसमें 5000 mAh का तगड़ा बैटरी मिल रहा है साथ ही 33 वाट का चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा हैं| चार्जिंग पोर्ट के लिए इसमें USB टाइप C दिया गया हैं।

Poco X6 Neo 5G Camera:

Poco X6 Neo 5G में कैमरा क्वालिटी भी काफी तगड़ा मिल रहा हैं। इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप को जोड़ा गया हैं। फोटोग्राफी के लिए 108MP का Pro-grade Main Camera और 2MP का 3x lossless in sensor zoom कैमेरा दिया गया हैं साथ ही सेल्फि और विडीयो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सेल का फ्रन्ट कॅमेरा मौजुद हैं।

Poco X6 Neo 5G Storage:

यह स्मार्टफोन आपको दो स्टोरेज वेरिएंट में देखने को मिलता हैं।

1. 8GB रैम+128GB स्टोरेज

2. 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज

Poco X6 Neo 5G Colors:

कलर की बात कि जाये तो POCO X6 Neo 5G का यह हैंडसेट तीन दमदार कलर में उपलब्ध किया गया है जिसमें मार्टियन ऑरेंज , होराइजन ब्लू और एस्ट्रल ब्लैक शामिल हैं। POCO X6 Neo 5G ड्यूल बैंड WIFI (2.4/5GHz ) को सपोर्ट करता है जो विभिन्न उपकरणों और गतिविधियों के लिए प्रदर्शन को अनुकूलित करता हैं ।

Poco X6 Neo 5G Price And offers:

नए लॉन्च किए गए Poco X6 Neo 5G स्मार्टफोन की कीमत –

1. 8GB रैम+128GB स्टोरेज – 15,999/-

2. 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज – 17,999/-

Poco X6 Neo G Full Specification:

ProcesserMediaTek Dimensity 6080 5G Mobile Platform
Display6.67 inch 2400*1080 Full-HD+ 120Hz AMOLED Display
Ram8 GB And 12GB
Storage128GB And 256GB
Back Camera108MP f/1.75 Aperture +2MP(Depth)
Front Camera16MP Selfie
User InterfaceMIUI 14 (Based on Android 13)
SensorAccelerometer, Proximity, E-Compass, Ambient Light, Side Fingerprint Sensor, GyroScope, IR Blaster
Weight175 Gram
Battery5000mAh Battery With 33 Watt Charging Support
SoftwareBased on Android 13 OS
Price15,999-17,999
ColourMartian Orange, Horizon Blue, Astral Black
Supported Network5G,4G, VoLTE, 4G LTE, WCDMA, GSM, Wi-Fi, EDGE, GPRS
SIM SizeNano Sim
Other FeaturesUFS 2.2, IP54 Protection, Corning Gorilla Glass 5 Protection, MIUI Dialer, Secondary Mic for Noise Cancellation, 200% Super Volume, Dolby Atmos, IR blaster, 3.5mm headphone jack.

Poco का यह स्मार्टफोन 18 मार्च से विक्रि के लिये उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट में ICICI बैंक, HDFC बैंक,और SBI बैंक कार्ड  के माध्यम से किए गए लेनदेन के लिए आप और 1000 रूपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा 1000 रूपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। इस तरह से आप 128GB वेरिएंट वाला हैंडसेट 15,000 से कम और 256GB वेरिएंट वाला हैंडसेट 17,000 से भी कम रूपये खर्च करके खरीद सकते हैं। साथ ही साथ आपको इसमे No Cost EMI का भी ऑप्शन मिल रहा हैं।

यह भी पढ़े

Xiaomi 14 series: Xiaomi का सबसे महंगा फोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत जान कर हो जाओगे हैरान, जानिए कीमत, कैमरा और सारे फीचर के बारे में।


Leave a comment