Paytm FASTag का खेल खत्म, अब सिर्फ इन बैंकों से यूज होगा FASTag !


Paytm को एक और झटका

2024 पेटीएम के लिए सही साबित नहीं हो रहा है। एक के बाद एक पेटीएम के लिए बुरी खबरे सामने आ रही है पहले Paytm पेमेंट बैंक पर बैन लगा फिर ED (Directorate of Enforcement) की जांच सुरु हुई, पेटीएम शेयर के दाम गिर गए और अब पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल FASTag में नही हो पाएगा।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( NHAI ) की रोड टोलिंग अथॉरिटी की ओर से FASTag यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। 29 फरवरी के बाद से आप पेटीएम FASTag का रिचार्ज नही कर पायेंगे।

अगर आप ऐसा सोच रहे है की नया FASTag खरीद लेंगे तो ऐसा सोचना गलत होगा क्योंकि बिना FASTag को बंद किए आप नया FASTag नहीं खरीद सकते।

NHAI ने कुछ समय पहले ‘”one vehicle one FASTag” नियम को लागू किया है।

NHAI ने Paytm FASTag को अनाधिकृत किया है। इसने Paytm पेमेंट बैंक को FASTag सर्विस के लिए रजिस्टर बैंको की लिस्ट से बाहर कर दिया है। यानी अब FASTag जारी करने के लिए पेटीएम पेमेंट बैंक अधिकृत बैंक नही रह गया है।

यह फैसला आरबीआई के Paytm पेमेंट बैंक पर बैन के बाद लिया गया है। इस फैसले का असर देश के २ करोड़ FASTag यूजर्स पर पड़ेगा। अब जिन लोगो के पास पेटीएम पेमेंट बैंक का FASTag है उनको उससे पहले सरेंडर करना होगा फिर दूसरे रजिस्टर्ड बैंक से FASTag खरीदना होगा। NHAI ने FASTag के लिए रजिस्टर्ड 32 बैंको की लिस्ट जारी की है।

FASTag के लिए रजिस्टर बैंक कोन कोन से है?

NHAI ने FASTag के लिए रजिस्टर्ड 32 बैंको की लिस्ट जारी की है। इनमें निचे दिए गए अधिकृत बैंक सामिल हैं |

  1. Airtel payment Bank
  2. Allahabad Bank
  3. AU small finance Bank
  4. Axis Bank Ltd
  5. Bank of Baroda
  6. Bank of Maharashtra
  7. Canara Bank
  8. Central Bank of India
  9. City Union Bank
  10. Cosmos Bank
  11. Equitas Small Finance Bank
  12. Federal Bank
  13. Fino Payment Bank
  14. HDFC Bank
  15. ICICI Bank
  16. IDBI Bank
  17. IDFC Bank
  18. Indian Bank
  19. IndusInd Bank
  20. J&K Bank
  21. Karnataka Bank
  22. Karur Vyasa Bank
  23. Kotak Mahindra Bank
  24. Nagpur Sahkari Bank Ltd
  25. Punjab National Bank
  26. Saraswat Bank
  27. South Indian Bank
  28. State Bank of India
  29. Thrissur District Cooperative Bank
  30. UCO Bank
  31. Union Bank of India
  32. Yes Bank

इसके अलावा पेटीएम पेमेंट बैंक की FASTag वाले लोग कैसे सरेंडर कर सकते है नीचे के स्टेप फॉलो करके जान सकते है।

Paytm से FASTag डीएक्टिवेट कैसे करे?

  • सबसे पहले आप Paytm ऐप ओपन करें और सर्च बॉक्स में FASTag सर्च करें।
  • सर्च रिजल्ट सामने आने के बाद मैनेज FASTag पर टैप करे। इसके बाद आपको कार का नंबर दिखेगा।
  • नीचे स्क्रॉल करे हेल्प एंड सपोर्ट पर टैप करें।
  • Need help ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर क्वेरी रिलेटेड टू अपडेटिंग FASTag प्रोफाइल पर टैप करें।
  • I want to close my FASTag option पर टैप करें।
  • इसके बाद VRN नंबर दिखेगा उसपर टैप करें और फिर yes पर टैप करें।
  • Yes पर क्लिक करने के बाद क्लोज FASTag पर टैप करें और फिर से व्हीकल नंबर सिलेक्ट करें। व्हीकल नंबर चुनने के बाद कारण बताना होगा की आप क्यों FASTag बंद करना चाहते है।
  • आप I am switching to other Bank FASTag पर टैप करें और प्रोसीड पर टैप करें।
  • इसके बाद क्लोज FASTag पर टैप करें।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है की अगर आपके FASTag में बैलेंस है तो FASTag बंद होने के पांच से सात दिनों में आपका पैसा रिफंड मिल जायेगा।

यह प्रोसेस पूरा करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट सक्सेसफुल का मैसेज स्क्रीन पर नजर आएगा इसके बाद आपको FASTag व्हीकल से रिमूव कर डैमेज करना होगा और डैमेज के बाद उस फोटो को पेटीएम में अपलोड करना होगा।

FASTag को Paytm से पोर्ट कैसे करें ?

1. Paytm से FASTag को पोर्ट करने के लिए, जिस बैंक में पोर्ट करना चाहते है उस बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करें|

2. कस्टमर केयर को बताये की आप अपना FASTag पोर्ट करना चाहते है |

3. आवश्यक जानकारी दे और पोर्टिंग हो जाएगी|

तो यह थी कुछ ऐसी बाते जो आपको जानने की जरूरत थी।

यह भी पढे:

Shaktiman is Back!भारतीय टेलिविजन का पहला सुपरहिरो आ रहा हे नये अवतार मे।


Leave a comment