Oscars Award 2024: कोन कोन हैं नोमिनेट,कैसे देखे लाइव प्रसारण जानिए सब कुछ डिटेल्स में…


Oscars Award 2024

पिछले साल 2023 में फिल्म RRR के नाटु नाटू गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में Oscars award जीता इसके बाद   बेस्ट शॉट डॉक्यूमेंट्री कैटेगिरी में निर्माता गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिकी  गोंसाल्विस की भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘ द एलिफेंट व्हीस्पर्स’ ने सबको पीछे छोड़ते हुए अवार्ड अपने नाम किया था।

ऐसे में जानते है की आखिर Oscars Award इतना लोकप्रिय क्यों हैं ? Oscars Award क्या होता हैं और इसके बाद हम कोशिश करेंगे इस खबर से जुड़े कन्फ्यूजन को दूर करने की तो चलिए आज ऑस्कर में शामिल भारत के इतिहास पर एक नजर डालते हैं।

Oscars award फिल्मी जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड हैं। यह अवार्ड हर साल अलग अलग कैटेगरी में विजेता फिल्मों को दिया जाता हैं। यह अवॉर्ड पाने के लिए देश के कोने कोने से या कहे हॉलीवुड, बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के स्टार इसे हासिल करने के लिए जी जान से मेहनत करते हैं।

दोस्तों RRR फिल्म का गाना नाचु नाचू सॉन्ग को Oscars Award 2023 के बेस्ट सॉन्ग कैटेगिरी में शॉट लिस्ट किया गया था जिसमें उसने सभी गानों को हराकर यह अवार्ड अपने नाम कर लिया था। वैसे बता दे की ऑस्कर के लिए शॉट लिस्ट होने वाला ये भारत का पहला गाना हैं। ऑस्कर के लिए चुना गया नाचु नाचु सॉन्ग को M. K. रमणी ने कंपोज किया था इसे चंद्र बोस द्वारा लिखा गया था।

बाकी अवॉर्ड की बात करें तो अब तक के सफर में पांच भारतीयों ने Oscars award जीतकर भारत का नाम बनाया हैं जिसमे सबसे पहला नाम हैं भानु अथैया, सत्यजित रे , पोको 2, ए. आर. रहमान, गुलजार और उसे जितने वाले पहले भारतीय थे कॉस्ट्यूम डिजाइनर फिल्म गांधी के लिए जॉन मालों के साथ मिलकर कॉस्ट्यूम ऑनलाइन किया था इस कैटेगिरी में उन्हें यह सम्मान मिला था और अभी तक ऑस्कर के फाइनल में नॉमिनेशन में आने वाली इंडियन फिल्म ‘ मदर इंडिया ‘ सलाम मुंबई, लगान, इनकाउंटर विथ फेस लिटिल टेररिस्ट।

Oscars Award का इतिहास :

Oscars award का इतिहास ऑस्कर अकादमी पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता हैं। यह फिल्म जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड हैं । इसे अमेरिका की अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंस फिल्म निर्देशकों, एक्टर , राइटर जैसे फिल्म जगत से जुड़े प्रोफेशनल्स को उनके बेहतरीन काम को सम्मानित करने के लिए दिया जाता हैं । इस अवॉर्ड को 1927 में इस समय के मोशन पिक्चर इंडस्ट्री के 36 सबसे प्रतिष्ठित लोगों ने शुरू किया था।

1927 की शुरुवात में एमजीएम स्टूडियो के हेड लुईस बी मेयर और उनके तीन गेस्ट एक्टर कांग्रेस नागल डायरेक्टर फ्रेंड ने ब्लू और प्रोड्यूसर फिडबिट जॉन ने पूरे फिल्म इंडस्ट्री को फायदा देने के लिए संघटन बनाने की योजना बनाई जिससे उन्होंने फिल्म उद्योग के मुख्य क्रिएटिव केमोन से जुड़े लोगों के सामने यह प्रस्ताव रखा की योजना बनाई 11 जनवरी 1927 को लॉस एंजिलिस के एंबेसेडर होटल में इस उद्देश के लिए एक डिनर पार्टी की गई जिसमे 36 लोगों ने भाग लिया और संघटन बनाने के प्रस्ताव पर बात की गई।

सभी ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और मार्च महीने के मध्य में डागल्स फेयर बैंक्स की अध्यक्षता में संघटन के अधिकारी चुने गए। 11 मई 1927 को बट मोर होटल में अकादमी को राज्य द्वारा एक गो के रूप में चार्ट की अनुमति मिलने के बाद औपचारिक हुई।

थॉमस एडीसन को इस रात अकादमी के पहले मानव सदस्य आटा से सम्मानित किया गया। शुरुवात में संघटन में एक्टर, डायरेक्टर और तकनीकी की शाखा स्थापित की गई।

आपको बता दे की सबसे पहले अकादमी अवार्ड समारोह हॉलीवुड रूस वेल टू होटल में आयोजित किया गया था। 1929 में दिए गए ये अवॉर्ड 1927-28 तक बनी फिल्मों से जुड़े 15 लोगों को दिए गए थे तब से लेकर आज तक 348 ऑस्कर पुरस्कार दिए जा चुके हैं। एक और हैरान करने वाली बात यह है की इस समय अकादमी अवार्ड के दौरान मीडिया नही होती थी।

कौनसी फिल्मे ऑस्कर रेस में होती हैं ?

ऑस्कर के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कोई भी मोशन फिल्म जो अमेरिका के सिक्स मेट्रोपोलिटन क्षेत्र, लॉस एंजिलिस, न्यूयॉर्क, शिकागो, इलिनॉइस, मियामी, फ्लोरिंडा, और अटलांटा जॉर्जिया में से कम से कम एक जगह कमर्शियल सिनेमाघर में दिखाई गई हो फिल्म 40 मिनट से  ज्यादा बड़ी होनी चाहिए। फिल्म उस साल की 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच में शोकेस की गई हो। और फिल्म एक ही थेटर में कम से कम लगातार सात दिनों तक चली हो।

कैसे फिल्मे ऑस्कर के लिए भेजी जाती हैं?

Oscars award में विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म नाम से एक कैटेगिरी होती हैं इसी कैटेगिरी में ऑस्कर अकादमी दुनिया भर में बनने वाली अलग अलग कैटेगरी फिल्मों को आमंत्रित करती हैं। हमारे देश में भी हर साल ऑस्कर के लिए फिल्मों को भेजा जाता हैं।

Oscars award के लिए भारत की तरफ से फिल्मों को सिलेक्ट करने की जिम्मेदारी फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की कमिटी हैं। नियम के मुताबिक वही फिल्म ऑस्कर में भेजी जा सकती हैं जो पिछले एक साल के दौरान देश के किसी सिनेमा हॉल में रिलीज हुई हो साथ ही फिल्म देश की किसी भी आधिकारिक भाषा में होनी चाहिए लेकिन उसके सब टाइटल्स इंग्रजी में होना जरूरी हैं। इन शर्तों को पूरा करने वाली फिल्म को ही Oscars award के एंट्री के तौर पर देश की तरफ से भेजा जाता हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से टॉप 5 फिल्मे ही फाइनल में जाति हैं और उनमें से एक को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा जाता हैं

ऑस्कर अवॉर्ड 2024 के बारें में:

इस बार 96th Oscars award 10 मार्च 2024 को कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा। पिछले साल की तरह इस साल भी कॉमेडियन जिमी किमेल लगातार चौथी बार शो को होस्ट करते नजर आयेंगे। अमेरिका में रेड कार्पेट सेरेमनी और पुरस्कार समारोह रविवार रात को होगा वही भारत में Oscars Award 2024 की लाइव प्रसारण सोमवार की सुबह यानी 11 मार्च को सुबह 4 बजे से लाइव प्रसारण शुरू होगा ।

बात करें इस साल के नॉमिनेशन की तो, इस साल क्रिस्टोफर नोलन की ब्लॉकबस्टर बायोपिक ‘ओपनहाइमर ‘ को ऑस्कर में कई सारे नॉमिनेशन मिले हैं। सिलियन मर्फी के लीड ड्रामा बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर सहित 13 नॉमिनेशन मिले हैं। इसके अलावा नॉमिटेटेड फिल्मों में बार्बी, पूअर थिंग्स और किलर्स ऑफ़ दी फ्लावर मून भी शामिल हैं।

वहीं बात करें भारतीय नॉमिनेशन की तो इस साल कोइ भी भारतीय फिल्म नॉमिनेशन में नही उतरी हाँलकि फीचर फिल्म कैटेगिरी में ‘टू किल अ टाइगर’ को ऑस्कर 2024 की नॉमिनेशन लिस्ट में जगह मिली हैं। यह एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म हैं और इसे कैनेडियन फ़िल्मकार भारतीय मूल से दिल्ली की निशा पाहुजा ने बनाया हैं। इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी झारखंड में घटी १२ साल की नाबालीक पर हुइ दुष्कर्म की एक घटना और फिर इंसाफ के लिए लड़ी गई लड़ाई पर बेस्ड हैं।

नॉमिनेशन लिस्ट :

कैटेगिरीनाम फिल्मदेश
बेस्ट फिल्म अमेरिकन फिक्शन अमेरिका
एनाटोमी ऑफ़ अ फ़ॉलफ्रांस
बार्बीअमेरिका
द होलडोवार्स अमेरिका
किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मूनअमेरिका
मैस्ट्रो अमेरिका
ओपनहाईमर अमेरिका
पास्ट लाइव अमेरिका
पुअर थिंग्सअमेरिका
द झोन ऑफ़ इंटरेस्ट इंग्लैंड एंड पोलैंड
एक्टर इन लीडिंग रोलब्रैडली कूपर मैस्ट्रो अमेरिका
कोलमैन डोमिंगोरस्टिनअमेरिका
पोल जियामाती द होल्ड ओवेर्स अमेरिका
सिलियन मर्फी ओपनहाईमरअमेरिका
जेफरी राइट अमेरिकन फिक्शन अमेरिका
एक्ट्रेस इन लीडिंग रोलएनेट बेनिंग न्याद अमेरिका
लिली ग्लैडस्टोन किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मूनअमेरिका
सेन्द्रा हुलर एनाटोमी ऑफ़ अ फ़ॉलफ्रांस
केरी मुलिगन मैस्ट्रो अमेरिका
एमा स्टोन पुअर थिंग्स अमेरिका
बेस्ट सपोर्टीग रोल एक्टर रोबर्ट डोनी जूनियर ओपनहाईमरअमेरिका
रयान गोसलिंग बार्बीअमेरिका
मार्क रुफ्लो पुअर थिंग्स अमेरिका
रोबर्ट डी नीरो किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मूनअमेरिका
स्टर्लिंग के ब्राउन अमेरिकन फिक्शनअमेरिका
बेस्ट सपोर्टीग रोल एस्ट्रेस एमिली ब्लंट ओपनहाईमरअमेरिका
डेनियल ब्रुक्स द कलर ऑफ़ पर्पल अमेरिका
अमेरिका फेरेरा बार्बीअमेरिका
जोड़ी फोस्टर न्याद अमेरिका
डेविन जॉय रैन्दोल्फ़ द होल्ड ओवेर्सअमेरिका
इंटरनेशनल फीचर फिल्म लो कापिटानो इटली
द टीचर लोंन्ज जेर्मनी
द झोन ऑफ़ इंटरेस्ट यूनाइटेड किंगडम
सोसिएट ऑफ़ द स्नो स्पेन
परफेक्ट डे जापान
बेस्ट विसुअल इफेक्ट्स द क्रिएटर अमेरिका
गॉड जिला माईनस वनजापान
गारडीयंस ऑफ़ द गैलेक्सी अमेरिका
मिसन इम्पोसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वनअमेरिका
नेपोलियन UK, USA
सिनेमेटोग्राफी एल कोंडे चिली
किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मूनअमेरिका
मैस्ट्रोअमेरिका
ओपनहाईमरअमेरिका
पुअर थिंग्सअमेरिका
प्रोडक्शन डिजाईन किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मूनअमेरिका
बार्बीअमेरिका
नेपोलियनUK, USA
ओपनहाईमरअमेरिका
पुअर थिंग्सअमेरिका
फिल्म एडिटिंग एनाटोमी ऑफ़ अ फ़ॉलफ्रांस
द होल्ड ओवेर्सअमेरिका
किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मूनअमेरिका
ओपनहाईमरअमेरिका
पुअर थिंग्सअमेरिका
बेस्ट डॉक्युमेंटरी फिचरबॉबी वाइन: द पिपल्स प्रेसिडेंट यूगांडा , UK, USA
द एटर्नल मेमोरीचिली
फोर डॉटर्स फ्रांस
टू किल अ टाइगरकनाडा
20 डेज इन मारियुपोलउक्रेन

इंडियन ऑडियंस Oscars award 2024 को सोमवार , 11 मार्च को सुबह 4.00 बजे से ओटीटी प्लेटफार्म Disney+ Hotstar पर लाइव देख सकते हैं।

यह भी पढे

Kiara Advani Upcoming Hindi Movie : किआरा आडवाणी कि 2024 में रिलीज होगी कई बड़ी फिल्मे,लगी है फिल्मों की लाइन.


Leave a comment