NVS Non-Teaching Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय में निकली नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 1377 पद के लिए बैमपर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया विस्तार से।


नवोदय विद्यालय समिति ने हाल ही में नॉन टीचिंग वेकेंसी की कुल 1377 रिक्त पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिए गए कालावधि के बीच आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए हमने यहां पूरी जानकारी विस्तार से साजा किया है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े और अपने दोस्तो से भी शेयर करें।

NVS Non-Teaching Recruitment 2024 Overview:

OrganizationNavodaya Vidyalaya Samiti(NVS)
CategoryGovernment Jobs
PostNVS Non-Teaching Post
Vacancy1377
Application ModeOnline
Online Application Start23/3/2024
Last Date For Online Application30/4/2024
Job LocationAll Over India
Selection ProcessTrial, Document Verification, Interview, Medical Examination
Official Websitewww.navodaya.gov.in

NVS Non-Teaching Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि23 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024
लिखित परीक्षाबाद मे सुचित किया जायेगा
एड्मिट कार्ड रिलिज कि तिथीबाद मे सुचित किया जायेगा
रिजल्ट जारी होने की तिथी बाद मे सुचित किया जायेगा

NVS Non-Teaching Recruitment 2024 पात्रता:

शैक्षणिक योग्यता:

नवोदय विद्यालय समिति भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग अलग रखी गई हैं।

आवेदक 10वीं, 12वीं के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट की जांच करें।

आयु सीमा:

इस भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखा गया हैं।

सभी वर्गो को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई हैं।

NVS Non-Teaching Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

महिला स्टाफ नर्स 1500/-
जनरल / ओबीसी 1000/-
एससी एसटी ईडब्ल्यूएस 500/-

आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

NVS Non-Teaching Recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या:

पद नाम रिक्त पद
महिला स्टाफ नर्स121
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर05
ऑडिट असिस्टेंट12
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर04
लीगल असिस्टेंट01
स्टेनोग्राफर23
कंप्यूटर ऑपरेटर02
केटरिंग सुपरवाइजर78
जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट HQ/RO कैडर21
जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट JNV कैडर360
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर128
लैब अटेंडेंट161
मेस हेल्पर442
मल्टी टास्किंग स्टाफ19

NVS Non-Teaching Recruitment 2024 मानधन:

इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने उम्मीदवार को उनके पद अनुसार वेतन दिया जाएगा।

इसमें 18,000/- से लेकर 1,12,400/- तक मानधन दिया जाएगा।

Post
महिला स्टाफ नर्स 44,9001,42,400
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर35,4001,12,400
ऑडिट असिस्टेंट35,4001,12,400
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर35,4001,12,400
लीगल असिस्टेंट35,4001,12,400
स्टेनोग्राफर25,50081,100
कंप्यूटर ऑपरेटर25,50081,100
केटरिंग सुपरवाइजर25,50081,100
जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट HQ/RO कैडर19,90063,200
जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट JNV कैडर19,90063,200
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर19,90063,200
लैब अटेंडेंट18,00056,900
मेस हेल्पर18,00056,900
मल्टी टास्किंग स्टाफ18,00056,900

NVS Non-Teaching Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया:

इस भर्ती के लिए अभर्थियोंं का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/इंटरव्यू,  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार को चयनित होने के लिए उपर दिए गए सारे चरण को पास करना होगा।

NVS Non-Teaching Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया:

सबसे पहले NVS के ऑफिशियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाए।

इसके होम पेज में Recruitment ऑप्शन पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।

आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा उसमे अपनी सारी जानकारी सही से दर्ज करें।

मांगी गई दस्तावेज सही साइज और रेश्यो में अपलोड करें।

इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

अंत में फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म प्रिंट आउट निकाल लें।

NVS Non-Teaching Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक:

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिएयहां क्लिक करें
आवेदन फॉर्म के लिएयहां क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

Leave a comment