MOTO G04 : मोटोरोला का धासु बजेट स्मार्टफ़ोन भारत मे लॉंच,प्राइस जानकर हो जाओगे हैरान…


Motorola अपने G सीरीज का और एक नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफ़ोन Motorola G04 इंडियन मार्केट में Flipkart के माध्यम से 15 फरवरी को लॉंच करने जा रहा है।

दोस्तों Moto G04 स्मार्ट्फोन 15 फरवरी को भारतीय बाजार में आयेगा इसकी पुष्टि कंपनी ने अपने ट्विटर एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके की है। ई कॉमर्क वेबसाइट flipkart ने अपने वेबसाइट पर एक स्पेशल लैंडिंग पेज बनाया है जिसमे इस स्मार्टफ़ोन की प्रमुख विशेषताए और डिजाइन का खुलासा किया है।

स्टाइलिश डिजाइन और रोमांचक रंग के साथ आनेवाले इस स्मार्टफ़ोन में आपको 4GB रैम 64GB स्टोरेज और साथ ही में इसमें आपको 8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज ऐसे दो वेरियंट मिलेंगे। जिसमे आप 15 GB एक्स्ट्रा तक RAM को बूस्ट कर सकेंगे।

flipkart के अनुसार Moto G04 यह एक Unisoc T606 12nm का Octacore प्रोसेसर के साथ आनेवाला है जिसमे आपको 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले मिलेगी जो 90Hz रीफ़्रेश रेट के साथ होगी जिसका 84.9 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होगा। कैमरा की बात करे तो इसमें पीछे की तरफ 16MP AI का मेन सेंसर होगा जिससे आप अधिक अच्छी फोटो ले सके इसलिए पोट्रट मोड भी दिया गया है।Moto G04 एंड्राइड 14 ओएस पर काम करेगा।

https://technsk.com/yamaha-fz-x-%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%9f-launched-with-e-20-fuel/

Moto G04 में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जिससे आप लंबे समय तक उपयोग कर पायेंगे।इसका ग्लोबल वेरिएंट 10Watt चार्जिंग सपोर्ट करता है,लेकिन भारत में लॉंच होने वाले मोबाईल में चार्जिंग स्पीड फ्लिपकार्ट ने अभीतक मेंशन नहीं किया हुआ है।

Moto G04 Specifications(Expected):

PerformanceUnisoc T606 12nm Octocore
Display6.6 HD+ Display 90 Hz Refresh Rate
Back Camera16 MP AI HDR
Selfie Camera5MP with HDR
Battery5000 mah with 10 watt charging(Expected)
RAM 4GB or 8GB RAM (15 GB RAM Boost)
Memory64GB or 128 GB
Other FutureFM, Dedicated Memory Slot, HDR, Fingerprint Senser, NFC.

Colour options:

Moto G04 में आपको उनकी ऑफिसियल वेबसाइट के नुसार चार कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है जिसमे Concord Black , Sea Green, Satin Blue, Sunrise Orange ई.

Moto G04 Price (Expected):

इंडिया में Motorola G04 का प्राइज़ अभीतक मालूम नहीं किया है लेकिन यूरोप में इस मोबाइल की प्राइस लगभग 10,751 रुपये में पेश किया गया है।भारत में भी इसी प्राइस रेंज में लॉंच होना चाहिये ऐसी आशा है।

अपनी आकर्षक विशेषताओं और फ्यूचर के साथ यह स्मार्टफ़ोन भारतीय बाज़ार में मजबूत प्रतियोगी के रूप में उभर सकता है।अगर प्राइस छोड़ कर बाक़ी फ्यूचर देखे तो ग्राहकों कों अपनी और आकर्षित करेगा ऐसी उम्मीद है।

यह भी पढे Flipkart Biggest Valentines Day Sale: iPhone पर मिल रही हे बंपर छूट!


Leave a comment