Moto G04: मोटरोला का धासू फोन मात्र ६,२४९ रुपए मे लॉंच, फीचर देख लेने का मन करेगा।


मोटोरोला ने इंडिया में Moto G04 के साथ अपने एंट्री लेवल स्मार्ट फोन सेगमेम्ट का विस्तार कर दिया हे। Moto G04 स्मार्ट फोन में आपको प्रीमियम डिसाइन तो मिलेगी ही उसके साथ ९० हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली पंच होल ईपीएस एलसीडी स्क्रीन भी मिलेगी। Moto G04 एंड्राइड १४ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा जिसमे ५००० mAh की बैटरी के साथ और है ये सब आपको मात्र ६२४९ में मिलने वाला है।

Moto G04 Specifications

डिस्पले:

Moto G04 में 90hz रिफ्रेश रेट के साथ ६.६ की आईपीएस एलसीडी मिलेगी जिसमे कैमरा कटआउट मिलेगा। जिसमे आपको रोशनी के हिसाब से ब्राइटनेस ऑटो एडजस्ट कर पायेंगे।

Software: मोटरोला का यह स्मार्टफोन लेटेस्ट व्हर्जन एंड्राइड १४ के साथ मे आयेगा, जिसमे आपको दो साल के लिए मोटोरोला की तरफसे रेग्युलर अपडेट मिलते रहेंगे। इस स्मार्टफ़ोन मैं बहुत सारी विशेषताएँ मिलेंगी जैसे कस्टमाइज़ेशन, सिक्योरिटी। इसमें आपको कंपनी की तरफ से मंथली सिक्योरिटी अप्डेट्स भी मिलते रहेंगे।

Moto G04 परफॉर्मन्स और स्टोरेज:

मोटों जी04 ४ जीबी रैम के साथ आयेगा जिसे आप ८ जीबी रैम तक बूस्ट कर सेकेंगे और ८ जीबी रैम के साथ आयेगा जिसे १६ जीबी तब बूस्ट करके बढ़ाया जा सकेगा। इस हैंडसेट में UNISOC T606 का चिपसेट यानी प्रोसेसर है जो काफ़ी हदतक स्मूथ काम करेगा। स्टोरेज की बात की जाये तो इसमें ६४ जीबी UFS 2.2 आता है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदत से १२८ जीबी तक बढ़ा सकेंगे।

बैटरी और कैमरा :

Moto G04 में ५००० mAh की मैसिव बैटरी मिलती है जिसमे आपको १५ watt की चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। इसमें १६ मेगा पिक्सल का रियर कैमरा मिलता है और आगे की तरफ़ सेल्फी के लिये ५ मेगा पिक्सल का कैमरा मिलता है। कैमरा में HDR, Portrait mode, Time laps, Night Visions और leveller जैसे फिचर मिलते है।

Moto G04 कीमत और उपलब्धता:

Moto ने Mito G04 सिरीज़ को कुल चार रंगों में लॉंच किया है जिसमे कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेंज मिलेंगे।

Moto G04 दो मेमोरी ऑप्शन में आते है 4GB रैम 64 GB स्टोरेज जिसकी किम्मत ६,९९९ रुपये में मिलेगा जिसे आप ऑफर के माद्यम से ६,२४९ में अपना कर सकते हो और 8GB रैम 128 GB स्टोरेज, जिसकी क़ीमत ७,९९९ रुपये है। यह मोबाइल भारत में २२ जनवरी २०२४ दोपहर १२ बजे से Flipkart से Motorola की वेबसाइट से और पूरे भारत में प्रमुख रिटेल स्टोर से आप खरीद सकते हो।

मोबाइल बिजनेस ग्रुप इंडिया के प्रबंध निर्देशक टी.एम. नरसिम्हान जी ने कहा है ” हमे अपने जी सीरीज के और एक स्मार्टफ़ोन मोटों जी ०४ को लॉंच करते हुए खुसी हो रही है” उन्होंने आगे ये भी कहा है की यह डिवाइस कस्टमर को आकर्षक डिजाइन, उत्कृष्ट मूल्य बिंदुओ पर खरा उतरेगा। Moto G04 उपयोग कर्ताओको आवश्यक सुविधाओं से समजोता किए बिना अत्याधुनिक तकनीक का अनुभव करने में सक्षम बनाता है।

Moto G04 Detail Specifications:

Display6.56 inch 90Hz Refresh rate IPS LCD
ProcessorUNISOC T606 Octa core CPU
Ram4 GB(Expandable 8 GB) and 8GB (Expandable 16 GB)
Storage64 GB and 128 GB UFS 2.2 up to 1 TB Expandable Via MicroSD
Rear Camera16 MP PDAF (f/2.2, 1.0µm)
Selfie Camera5 MP (f/2.2, 1.12µm)
SecuritySide Fingerprint Sensor , Face Reader
Battery5000 mAh With 15 Watt Charging Support
ColourConcord Black, Sea Black, Satin Blue, Sunrise Orange
Connectivity4G LTE, 3G, 2G, Bluetooth, WIFI ,GPS, Dual Sim
SensorProximity Sensor, Ambient Light, Light Sensor, Accelerometer.

यह भी पढ़े:

Xiaomi 14 Series Launch date, Specification Confirmed ….


Leave a comment