Lava O2 launched in India-मात्र ७९९९ मे लौंच हुआ लावा का और एक जबरदस्त धासु मोबाइल…


LAVA O2

अगर आप कम बजट में एक भरोसेमंद स्मार्टफोन अनुभव की तलाश कर रहे है तो आपका इंतजार खत्म होगा क्योंकि, Lava कंपनी ने हाल ही में अपना कम बजट वाला सबसे तेज स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं जिसका नाम Lava O2 हैं। Lava O2 जो की लावा O1 का अपडेटेड वर्जन है इसमें आपको ग्लास बैक डिजाइन के साथ एक ड्यूल AI कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

Lava O2 की प्रमुख विशेषताएं:

Display:

Lava O2 मे इसकी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का ७२०*१६०० रेजुलुशन वाला HD+ का बड़ा स्क्रीन पंच होल डिस्प्ले 90 हर्टज के साथ मिलता हैं। जिसका PPI 269 है।

Processer:

यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर UNISOC T616 द्वारा संचलित हैं। जिसका AnTuTu स्कोर २,८०,००० निकल के सामने आया है जो इस प्राइज सेगमेंट काफी पावरफुल है। जिससे आपको फोन में एक ही टाइम में मल्टीटास्किंग को स्मूथ और तेज गति से चलाने में मददगार साबित होगी।

Design:

लावा का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन AG ग्लास बैक फिनिश के साथ मिलता हैं जो दिखने मे बहुत हि आकर्शक दिखता है और साथ ही Security प्रोटेक्शन के लिए इसमे कम्पनी ने साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया हैं।

Battery:

Lava के इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की (Typically) Li Polymer बैटरी मिलती है। साथ ही इसमें 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। मोबाइल के साथ टाइप C USB केबल मिलती है जिससे जल्दी 25 मिनट में 100% चार्जिंग होगी।

Storage:

Lava का यह हैंडसेट सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में मिलेगा।  लेकिन 8GB रैम के  साथ आप इसको 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 16 GB तक बढ़ा सकते हो और 128GB स्टोरेज उपलब्ध है लेकिन UFS 2.2 ROM के साथ आप इसे 512GB स्टोरेज तक बढ़ा सकते हैं।

Camera:

उच्च गुणवत्ता वाले आकर्षण फोटो खींचने के लिए 50MP डुअल AI रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं। कॅमेरा मे आपको बहुत सारे मोड मिलते है जैसे कि,Beuty, Panorama, Night, Portrait, Slow Motion, Filter, Time-lapse, Burst, और Intelligent Scanning.

Connectivity:

कनेक्टिविटी के लिए यह वाई- फाई, ब्लुटूथ और यूएसबी टाइप C जैसे विभिन्न सुविधाएं प्रदान करता हैं जिससे दूसरे डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं। यह फोन 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता हैं और यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड हैं। कंपनी ने दावा किया है,की अगले 4 साल तक इस मोबाइल आपको सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

इस हैंडसेट में कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए Accelerometer Sensor, Proximity Sensor और Ambient Light सेंसर शामिल हैं।

LAVA O2 Full Specification:

CategorySpecification
Operating SystemAndroid 13
Display16.55cm(6.5) inch HD+ Punch Hole Display
Resolution720*1600
Refresh Rate90Hz
Back Camera50MP AI
Front Camera8MP With Flash Screen
ProcesserUniSoc T616
RAM8GB+ 8GB Virtual Ram
Storage128Gb 512GB Expandable Storage
Battery5000 Li Polymer Battery
Connectivity4G
Fast Charging18 Watt Type C Charger
IR BlasterNo
SensorAccelerometer, Proximity, Ambient Light
Additional FeatureSide Mounted Fingerprint, Face unlock, Battery Sever Mode

LAVA O2 की उपलब्धता:

Lava O2 का यह मोबाइल तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमे मैजेस्टिक पर्पल, एंपेरियर ग्रीन और रॉयल गोल्ड शामिल हैं।

यह स्मार्टफोन 27 मार्च 2024 से LAVA E-Store और Amazon ऐप पर विक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

लावा O2 की कीमत की बात करें तो लावा का यह नया हैंडसेट 8,499/- रूपये में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है इसमें आपको लॉन्च ऑफर में 500 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा हैं जिससे यह कीमत घटकर 7,999/– रूपये में अपना बना सकते हैं।

यह भी पढेPOCO C55: पोको यह Killer मोबाइल मात्र 6000 में आप अपना कर सकते हो। जल्दी कीजिए ऑफर सिमीत समय तक…

Realme Narzo 70 Pro 5G फ्लॅगशिप कॅमेरा के साथ लौंच हुआ Realme का और एक धासु मोबाईल,जानिये फिचर…

One Student One Laptop Yojana 2024:सरकार स्टूडेंट को दे रही हे फ्री लॅप टॉप,जानिये कैसे…


Leave a comment