Lava Blaze Curve 5G Lava का और एक धांसू फोन 5 मार्च को मार्केट में दे रहा हैं दस्तक, कम कीमत में मिल रहे हैं बढ़िया फीचर!


Lava blaze curve 5G  भारत में 5 मार्च को धमाकेदार तरीके से  लक्षद्वीप आइलैंड्स से लाइव लॉन्च होने जा रहा हैं। इसके पहले लीक में हैंडसेट के कई सारे विशेषताओं के बारे में दिखाया गया था।

कंपनी ने Lava Blaze Curve 5G के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा किया है। Lava Blaze Curve 5G  के टीजर में हमें इसके डिजाइन, डिस्प्ले, चिपसेट, कैमरा, स्टोरेज और रैम के बारें में मालूम पड़ा हैं। यह स्मार्टफोन 5 मार्च से एक्सलुसिवली एमेजॉन पर उपलब्ध होने वाला हैं।

Lava Blaze Curve 5G बेसिक स्पेसिफिकेशन

Lava Blaze Curve 5G के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का 120 हर्ट्स कर्व AMOLED डिस्प्ले के साथ मिल रहा हैं जो की 2400 × 1080 रेजोल्यूशन के साथ होगा, जिससे स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा और दिखने में काफी प्रीमियम लग रहा हैं।

प्रोसेसर की बात करें तो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलेगा जो की एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं, साथ ही कंपनी ने दावा किया है की Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन इस सेगमेंट में पहला LPDDR5 8GB रैम से लैस हैं।

इस मॉडल को 8GB + 256GB रैम और कंफीग्रेशन में पेश किया जाएगा। वही बैटरी की बात करें तो सोशल मीडिया पर होने वाले धीरे धीरे होने वाले खुलासे से यह मालूम पड़ा है की इसकी बैटरी 5000mAh की होने वाली हैं। इसमें यह भी खुलासा हुआ है की यह हमे कम से कम 2 कलर ऑप्शन में देखने को मिलेंगे जिसमे ब्लैक और ग्रीन कलर शामिल हैं।

Lava Blaze Curve 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो टीजर में साफ तौर पर दिखाया गया हैं साथ ही 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा देखने को मिलेगा, जो की सोनी सेंसर के साथ होगा। इसके डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल डिजाइन देखने को मिलेगा।

कीमत: हालांकि  Lava Blaze Curve 5G की कीमत का खुलासा आधिकारिक  तौर पर नहीं किया गया है, लेकिन भारत में इसकी कीमत रु 16,000 से रु 19,000 के आसपास हो सकती हैं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं।

Blaze Curve 5G Full Specifications:

ProcesserMediaTek Dimensity 7050 SoC
Display6.78 inch Full-HD AMOLED Display
Memory8 GB RAM
Camera64MP Primary Senser With Along side Wide Angle Camera, 8MP Senser For Selfie
Storage256 GB Storage
Battery5000mAh Battery With 18 Watt Charging Support
SoftwareBased on Android 14 OS
Price16000-20000
ColourDark Green Shade With Glossy Finish

अधिक जानकारी के लिये इसके ऑफिसिअल वेबसाइट पर Visit करे यहाँ क्लिक करे

यह भी

OPPO F25 Pro 5G launch in India 29,Feb Exclusive on Amazon.


Leave a comment