Konkan Railway Bharti 2024: कोंकण रेलवे में बिना परीक्षा भर्ती! जल्द ऐसे करें आवेदन।


Konkan Railway Bharti 2024 का कुल 42 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया हैं जिसमे कोंकण रेलवे विभाग में अलग अलग पदों पर भर्ती निकली हैं।

इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को डायरेक्ट वॉक इन इंटरव्यू के लिए भुलाया गया हैं।

यह भर्ती 1 साल के कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर निकली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए टाइम और तिथि पर इंटरव्यू दे सकता हैं।

इस भर्ती से संबंधित जानकारी हमने नीचे प्रोवाइड किया हैं जैसे इंटरव्यू की तिथि, रिक्त पदों की संख्या, आवश्यक लिंक, चयन प्रक्रिया और शैक्षणिक योग्यता। इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े और सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले अपने दोस्त और रिश्तेदार को शेयर करें l

Konkan Railway Bharti 2024 Highlights:

Organization Konkan Railway Corporation Limited
CategoryCentral Government Job
PostMultiple
Vacancy42
Type Of Job Contract Basis
Application Mode offline (walk in Interview)
Selection ProcessGroup Discussion, Interview
Age limit 18 to 38
Salary 25,500/- to 56,100/- per month
Application Fee Nil
Location Mumbai
Official Websitewww.konkanrailway.com

Konkan Railway Bharti 2024 पात्रता:

शैक्षणिक योग्यता:

पदशैक्षणिक योग्यता
AEE/ Contractइस पद के लिए उम्मीदवार ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ फुल टाइम इंजीनियर डिग्री/ डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल 60% अंक के साथ पास किया होना चाहिए।
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट/ इलेक्ट्रिकलइस पद के लिए उम्मीदवार ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ फुल टाइम इंजीनियर डिग्री/ डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल 60% अंक के साथ पास किया होना चाहिए।
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट/ इलेक्ट्रिकलइस पद के लिए उम्मीदवार ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ फुल टाइम इंजीनियर डिग्री/ डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल 60% अंक के साथ पास किया होना चाहिए।
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट/ सिविलइस पद के लिए उम्मीदवार ने फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग 60% अंक के साथ पास किया होना चाहिए।
डिजाइन असिस्टेंट / इलेक्ट्रिकल इस पद के लिए उम्मीदवार ने आईटीआई (ड्राफ्ट्समैन)/ डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किया होना चाहिए।
टेक्निकल असिस्टेंट/ इलेक्ट्रिकलइस पद के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में आईटीआई पास किया होना चाहिए।

आयु सीमा:

इस भर्ती के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 38 वर्ष रखी गई हैं साथ ही सरकारी नियम अनुसार अन्य वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट भी दी गई हैं।

Konkan Railway Bharti 2024 रिक्त पदों की संख्या:

पदUR EWSOBCSC STकुल पद
AEE/Contract33
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट/ इलेक्ट्रिकल33
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट/ इलेक्ट्रिकल8132115
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट/ सिविल314
डिजाइन असिस्टेंट / इलेक्ट्रिकल22
टेक्निकल असिस्टेंट/ इलेक्ट्रिकल8132115
Total 27364242

Konkan Railway Bharti 2024 वेतन

पद बेसिक वेतन
AEE/Contract 56,100/-
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट/ इलेक्ट्रिकल44,900/-
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट/ इलेक्ट्रिकल 35,400/-
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट/ सिविल 35,400/-
डिजाइन असिस्टेंट / इलेक्ट्रिकल35,400/-
टेक्निकल असिस्टेंट/ इलेक्ट्रिकल 25,500/-

Konkan Railway Bharti 2024 आवश्यक दस्तावेज:

प्रमाणपत्र

जन्म प्रमाणपत्र (SSC certificate/ birth certificate)

जाती प्रमाणपत्र

दो पासपोर्ट साइज फोटो

अनुभव प्रमाणपत्र

चरित्र प्रमाणपत्र

Konkan Railway Bharti 2024 चयन प्रक्रिया:

इस भर्ती के लिए नीचे दिए गए टाइम और जगह पर डायरेक्ट वॉक इन इंटरव्यू के तहत इंटरव्यू लिया जाएगा। उम्मीदवार के इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।

पोस्ट वॉक ऑफ इंटरव्यू की तिथि
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट/ इलेक्ट्रिकल 5 जून 2024
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट/ इलेक्ट्रिकल 10 जून 2024
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट/ सिविल 12 जून 2024
डिजाइन असिस्टेंट / इलेक्ट्रिकल 14 जून 2024
टेक्निकल असिस्टेंट/ इलेक्ट्रिकल 19 जून 2024
AEE/Contract 21 जून 2024

पत्ता: Executive Club, Konkan Rail Vihar, Konkan Railway Corporation Limited, Near Seawood Railway Station, Sector – 40, Seawood (West), Navi Mumbai.

Time: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक

Konkan Railway Bharti 2024 महत्वपूर्ण लिंक:

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिएयहां क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट के लिएयहां क्लिक करें


Leave a comment