iQoo Z9 5G -5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉंच जबरदस्त गेमिंग प्रोसेसर के साथ कीमत सिर्फ इतनी…


iQOO Z9 5G भारत में बीते कल यानि की 12 मार्च 2024 को लॉन्च किया गया है। यह स्मार्ट फ़ोन नवीनतम Z सीरिज विवो का सब ब्रांड है और पिछले साल के iQOO Z7 का अपडेटेट वर्जन है।आप को बता दे की iQOO यह एक चाइना की स्मार्ट फ़ोन निर्माता कंपनी है लेकिन यह मॉडल विडियो गेमिंग वाले प्रशंषको के लिए पुरे भारत भर में काफी कम समय में लोकप्रिय हो गया है।

यह हैंडसेट दो रंग विकल्पों में आता है जिसका मीडिया टेक डायमेंशन 7200 5G SoC द्वारा संचालित है और इसकी शुरुवाती कीमत 19,999 से शुरू होती है। आज हम इस आर्टिकल में iQOO Z9 5G प्राइस इन इंडिया और स्पेसिफिकेशन की सारी जानकारी डिटेल्स में साझा करेंगे ।

iQOO Z9 5G: ड्यूल नॅनो सिम iQOO Z9 iQOO Z9 5G एंड्राइड 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर चलता है और कंपनी ने दो साल के OS अपडेट और तिन साल के मन्थलि Security Patch का वादा किया है। इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 394 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ 6.67 इंच फुल HD प्लस 1080 × 2400 पिक्सेल रेसोलुशन का AMOLED डिस्प्ले है। साथ ही 1800 निट्स पिक ब्राइटनेस, 300 हर्ट्ज़ टच सैम्लिंग रेट और DT स्टार 2 प्लस कि ग्लास प्रोटेक्शन प्रदान करता है।

नया iQOO Z9 5G स्मार्टफ़ोन Octa Core 4 nm मीडिया टेक Dimensity 7200 5G SoC द्वारा संचालित है जो 8 GB LPDDR 4 X रैम और Arm Mali G 610 GPU के साथ जुडा है। एक्सटेंडेड रैम फीचर के साथ मेमोरी को 16 GB तक बढाया जा सकता है। फ़ोन में आकर्षण डिजाईन वाला प्लास्टिक बैक शामिल है।

कैमरा :

iQoo Z9 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमे ऑप्टिकल इमेज स्टेबीलाइजेशन(OIS ) और f /179 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX 88 प्राइमरी सेंसर और पोट्रेट के लिए f /2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सेल बोके शूटर शामिल है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

इसके आलावा, iQOO Z9 5G 256GB इनबिल्ट स्टोरेज प्रदान करता है जिसे माइक्रो SD कार्ड के माध्यम से 1 TB तक बढाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी :

कनेक्टिविटी विकल्पों में फोन मे 5G , Dual 4G VoLTE , WIFI डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3, BeiDou, GPS, GLONASS, USB टाइप C पोर्ट शैल है। फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके आलावा इसमें पानी और धुल से बचाव के लिय IP54 प्रतिरोध रेटिंग है साथ ही इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी शामिल है।

बैटरी :

iQoo Z9 5G में 44 वाट के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 MAh की बैटरी दी गई है। यह हैंडसेट पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आता है। इसके Dimension की बात करें तो यह 163.17 × 75.81 × 7.83 mm और वजन लगभग 188 ग्राम है।

किमत कि बात करे तो iQoo Z9 5G की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। जिसमे 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 19,999 रुपये है जबकि 8जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है।

Colour

iQOO Z9 5G दो कलर ऑप्सन मे उपलब्ध हे जिसमे Brushed Green और Graphene Blue रंगों के विकल्पों में पेश किया गया है। यह हैंडसेट 14 मार्च 2024 दोपहर 12 बजे शुरुवाती बिक्री के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा और , iQoo इंडिया और रिटेल आउटलेटस के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

iQoo Z9 5G Full Specification

ProcesserMediaTek Dimensity 7200 5G Mobile Platform
Display6.67 inch 2400*1080 Full-HD Super AMOLED Display
Memory8 GB RAM LPDDR 4X
Back Camera50MP Sony IMX882 Primary Camera+2MP(Boken)
Front Camera16MP Selfie
Storage128GB or 256GB Storage
SensorAccelerometer, Proximity, E-Compass, Ambient Light, Fingerprint Sensor, GyroScope
Weight188 Gram
Battery5000mAh Battery With 44 Watt Charging Support
SoftwareBased on Android 14 OS
Price19,990-21999
ColourBrushed Green, Graphene Blue

Offer

iQOO Z9 5G स्मार्ट्फोन ICICI और HDFC बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर आपको एक्सट्रा 2000 रुपये तक की छूट मिलेगी ।साथ ही मे आपको इसमे 3 महीने तक NO COST EMI उपलब्ध किया गया है।

यह भी पढे

Samsung Galaxy F15 5G launched in India with Massive 6000mAh Battery- Price, Specs…


Leave a comment