iPhone 16 series May Have Biggest Battery Update…जाने क्या कुछ नया होनेवाला हे


पिछले साल जबसे iPhone 15 लॉन्च हुआ है तब से iPhone 16 सीरीज के बारे में काफी ज्यादा लीक्स और रूमर्स ऑलरेडी कलेक्ट हो चुके है। iPhone 16 सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 plus, iPhone Pro और iPhone 16 Pro Max सामिल है।

अगर आप उनमें से हो जिन्होंने iPhone 15 सीरीज का फोन नही लिया और एक iPhone लेने का प्लान कर रहे हो तो iPhone 16 सीरीज आपके लिए बहुत ही कमाल का अपग्रेड होने वाला है।

सबसे पहले ओवरहिटिंग इशू की बात कर लेते है। iPhone 14 आईफोन 15 के सीरीज में कुछ डिवाइसेज में काफी ज्यादा ओवरहीटिंग इश्यू आ रहे थे। Apple ने काफी सारे सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज किए जिसके बाद ओवरहीटिंग इश्यू बिल्कुल नही है। अब iPhone 16 मे यह प्रोब्लम न आए इसलिए एप्पल आनेवाले phones मे काफी चेंजेस कर रहा है।

iPhone 16 Series Display:

iPhone 16 और iPhone 16 pro की स्क्रीन 6.3 इंच हो सकती है। और iPhone 16 pro Max और iPhone 16 pro Max और iPhone 16 plus की स्क्रीन साइज 6.9 इंच हो सकती है जो की iphone ka अबतक का सबसे बड़ा स्क्रीन होगा जिससे वाइडर रूम मिल जायेगा। और इस बार इन डिस्प्लेस के अंदर एप्पल यूज करने वाला है माइक्रो लेंस जिससे कम बैटरी में ज्यादा ब्राइटनेस आपको मिल जायेगी।

iPhone 16 Series Battery:

सबसे बड़ा चेंज हमे बैटरी के अंदर देखने को मिल सकता है। रुमेर्स और लिक्स के हिसाब iPhone 16 और iPhone 16 pro के अंदर iPhone 15 के मुकाबले बडी बॅटरी हो सकती हे लेकिन iPhone 16 plus के अंदर बॅटरी थोड़ी छोटी आने वाली हे. इसके अलावा ऐसा कहा जा रहा हे की iPhone 16 pro max के अंदर बॅटरी L सेफ़ मे हो होने वाली हे.एप्पल पहली बार यूज करने वाला है मेटल शेल जो की अभी तक एप्पल फाइल कवरिंग यूज कर रहा था। बैटरी की साइज भी बड़ी मिल सकती है। iPhone 16 pro series के लिए हमे 3355 mAh की बैटरी मिल सकती है।जो iPhone 15 के मुकाबले बडी बॅटरी होने वाली हे.

अभी तक जो लीक्स मिले है उनमें एप्पल कम बैटरी में परफॉर्मेंस और स्क्रीन ब्राइटनेस में काम कर रहा है जिससे ज्यादा बैटरी लाइफ आपको मिले।

Processer:

प्रोसेसर की बात करे तो iPhone 16 pro और iPhone 16 pro Max में A18 प्रो का प्रोसेसर मिलेगा। और iPhone 16 और iPhone 16 plus मे A18 का रेगुलर बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा।

Camera:

फिरसे ऐपल कंपनी iPhone 11 की तरह iPhone 16 के अंदर वर्टिकल कैमरा डिजाइन को यूज करने वाला है। iPhone 15 के अंदर हमें diagonal camera सेटअप देखने को मिला था। प्रो सीरीज में हमे अल्ट्रा वाइड लेंस देखने को मिल सकता है जो की 48 मेगापिक्सल का हो सकता है।

iPhone 16 सीरीज में और एक बदलाव देखने को मिल सकता है जहां पावर बटन के पास म्यूट स्विच होती थी उसे हटा दिया गया है उसकी जगह एक्शन बटन को सामिल किया गया है। यह एक्शन बटन सभी iPhone 16 के सभी मॉडल में देखने को मिल सकता है। लेकिन यह बटन मैकेनिकल बटन नही होगा बल्कि कैपेसिटिव टच बटन हो सकता है। थिक नेस में iPhone 15 pro का कंपेयर iPhone 16 pro से करे तो बिलकुल सेम मिल सकता है लेकिन हाइट में थोड़ा चेंजेस देखने को मिल सकता है।

iPhone 16 सीरीज के अंदर WIFI 7 देखने को मिलेगी जो की काफी तगड़ी कैपेबिलिटी हो सकती है जिससे ओर भी ज्यादा इंटरनेट स्पीड आपको मिलेगी।

तो यह है iPhone 16 को लेकर लीक्स और रूमर्स जो ऑफिशियल लॉन्च होने तक,लेकिन इसमें काफी सारी इनफॉर्मेशन चेंज हो सकती है और कुछ नई चीजे भी एड हो सकती है।


1 thought on “iPhone 16 series May Have Biggest Battery Update…जाने क्या कुछ नया होनेवाला हे”

Leave a comment