Integral Coach Factory Bharti 2024: यहां से करें ऑनलाइन आवेदन जानिए पूरी प्रक्रिया।


Integral Coach Factory Bharti 2024 Overview:

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री भर्ती के लिए कुल 1010 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वे 21 जून से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 पास रखी गई हैं।

OrganizationIntegral Coach Factory
Category Apprentice
Vacancy 1010
PostCarpenter, Electrician, fitter , Machinist, Painter, Welder, MLT Radiology, MLT Pathology
Age Limit15 to 25
Job Location Chennai
Salary6000 – 7000 (Training)
Apply Start Date 22 May 2024
Apply Last Date21 June 2024
Selection ProcessDocuments Verification
Official Websitepb.icf.gov.in

Integral Coach Factory Bharti 2024 पात्रता:

शैक्षणिक योग्यता:

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं / बारावी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा:

इस भर्ती के लिए आयु सीमा काम से काम 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई हैं। आयु की गणना 21 जून 2024 के अनुसार की जायेगी और साथ ही सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी गई हैं।

Integral Coach Factory Bharti 2024 रिक्त पदों की संख्या:

इस पद के लिए फ्रेशर और आईटीआई अनुभवी मेदवार आवेदन कर सकते हैं।

फ्रेशर के लिए रिक्त पदों की संख्या:

PostUROBCSCSTPwBDTotal
कारपेंटर181163340
इलेक्ट्रिशियन181163240
फिटर3722126380
मशीनिस्ट1811632040
पेंटर1811632040
वेल्डर3722126380
MLT Radiology3115
MLT Pathology3115
Programming and System Administration Assistant
Total15290502451330

Ex ITI उम्मीदवार के लिए रिक्त पदों की संख्या:

PostUROBCSCSTPwBDTotal
कारपेंटर221484250
इलेक्ट्रिशियन754324126160
फिटर834927147180
मशीनिस्ट221484250
पेंटर221484250
वेल्डर834927147180
MLT Radiology
MLT Pathology
Programming and System Administration Assistant432110
Total3071961045326680

Integral Coach Factory Bharti 2024 वेतन:

फ्रेशर जो 10 पास हैं उन्हें 6000 प्रति माह और फ्रेशर उम्मीदवार जो 12 वीं पास हैं उन्हें 7000 प्रति माह का प्रशिक्षण के साथ वेतन दिया जाएगा।

दूसरे वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी।

Integral Coach Factory Bharti 2024 महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 22 मई 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि21 जून 2024

Integral Coach Factory Bharti 2024 आवेदन शुल्क:

इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया हैं जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिला उम्मीदवार के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं हैं।

Integral Coach Factory Bharti 2024 आवश्यक दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • 10वीं /12वीं मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाती प्रमाणपत्र

Integral Coach Factory Bharti 2024 आवेदन प्रक्रिया:

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या न हों।

  • सबसे पहले इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और संपूर्ण जानकारी अच्छे से पढ़ ले।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें जिसका डायरेक्ट लिंक हमने नीचे प्रोवाइड किया हैं।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा इसपर अपनी सारी जानकारी सही से दर्ज करें।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें जिसका साइज 200KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इसके पश्चात आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करें। ऑनलाइन फि का भुगतान करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक यूनिक ट्रांजेक्शन आईडी का नंबर आयेगा इस नंबर को भविष्य के लिए संभाल के रखना होगा।
  • अंत में फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म का सुरक्षित प्रिंटआउट निकल ले।

Integral Coach Factory Bharti 2024 चयन प्रक्रिया:

इस भर्ती के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी ना ही इंटरव्यू का सामना करना होगा।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन उनके 10 वीं के मार्क के आधार पर किया जाएगा। जिस उम्मीदवार ने 10वीं /12वीं में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उनका मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा और उन्हें एसएमएस द्वारा अगले चरण यानी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

Integral Coach Factory Bharti 2024 आवेदन लिंक:

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिएयहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिएयहां क्लिक करें।

Leave a comment