Hero Maverick 440 launched: Price, Specs.


इंडिया में टू व्हीलर कंपनी हीरो ने अपनी और एक नयी मोटरबाइक Hero Maverick 440 को लॉंच कर दिया है।

हीरो की इस बाइक को १.९९ लाख की एक्स-शोरूम की शुरुवाती प्राइस में खरीदा जा सकता है।आपको इस गाड़ी का टॉप मॉडल लेने के लिए २.२४ लाख (एक्स-शोरूम)इतना पैसा देना पड़ेगा।

इस बाइक में आपको ३ तरह के मॉडल देखने को मिलेंगे। जिसमे बेस मॉडल, मिडिल मॉडल और टॉप मॉडल शामिल है।

अगर आप इस बाइक के इच्छुक ग्राहक बनाना चाहते है तो हीरो के किसी भी अधिकृत शोरूम के माध्यम से उनकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन इस गाड़ी की प्री-बुकिंग कर सकते है।जिसकी डिलीवरी आपको अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

Welcome to Hero Maverick 440 Club Offer:

हीरो ने एक ऑफर पेश किया है जिसका नाम welcome to Maverick Club है जिसके तहेत आप अगर इसे १५ मार्च से पहले बुक करते है तो कंपनी की तरफ से आपको १०,००० की मावेरिक कॉम्प्लिमेंट्री किट मिलेगी।

यह बाइक दिखने में एकदम एग्रेसिव रोड अपीयरेंस के साथ आती है जिसमे आपको एक मस्क्यूलर पेट्रोल टैंक दिखेगा और गोल आकार की LED हेडलाइट नजर आयेगी। जिसे स्मार्ट टर्न led इंडिकेटर के साथ LED डीआरएल के साथ जोडा गया है

Hero Maverick 440 Engine Specs:

Hero Mavrick 440 बाइक में 440सीसी लाँग स्ट्रोक ऑयल-कुल्ड इंजन हे जो २७ bhp और ३६ Nm का पिक टॉर्क देने में सक्षम है।हीरो का दावा है ९० प्रतिशत टॉर्क सिर्फ २००० आरपीएम पर मिलता है, जो आपको एक मजबूत राइडिंग का अनुभव दिलायेगा। हीरो की इस गाड़ी में आपको ६- स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलेंगे।

Hero Maverick 440 Feature:

बाइक में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिससे आप गाड़ी की आरपीएम,गति,गियर पॉज़िशनिंग, समय,तथा इंधन क्षमता देख सकते है। साथमें इसमें ब्लुटूथ का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपना स्मार्टफ़ोन अपने बाइक से कनेक्ट कर सकेंगे।इसमें आपको एक यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है, जो आप कही बाहर जाने पर अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।

Hero Maverick 440 colour:

हीरो की नयी बाइक में आपको चार कलर ऑप्शंस मिलते है जिसमे Artic White, Celestial Blue, Fearless Red, Phantom Black, और Enigma Black.

Hero Maverick Specifications:

Engine440cc Single Cylinder Air Cooled with Oil Cooler
TyreSpoke / Alloyed Wheel with Diamond Cut
ColourArtic White, Celestial Blue, Fearless Red, Phantom Black, Enigma Black
Maximum power20.13Kw/27bhm @6000Rpm
Maximum Torque36Nm @4000rpm
Fuel Tank Capacity13.5 Litters
TransmissionManual 6 Speed

यह भी पधे

Yamaha FZ-X न्यू वेरिएंट Launched with E-20 Fuel Compatible Engine and more…


Leave a comment