Best diploma course after 10th:10वीं के बाद क्या करें? दसवीं पास करने के बाद यहां बनाये करियर और बनाइए बेहतर भविष्य…


Best diploma course after 10th: दसवीं पास करने के बाद आपका फर्स्ट फेज ऑफ़ एजुकेशन समाप्त हो जाता है यानी सेकेंडरी एजुकेशन की शुरुवात होती है। 10 वीं के बाद आपको चूस करना पड़ता है की आप अपनी रेगुलर 11 वीं और 12 वीं कंप्लीट करें या फिर किसी और कोर्सेज का भी चयन कर सकते हैं जिसमें बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं। यदि आप ऐसे ही कोई कोर्स में एनरोल होना चाहते है या एक कोर्स करने की प्लानिंग कर रहे है तो आप सही जगह आए है, क्योंकि हम इस आर्टिकल द्वारा 10 वीं के बाद कर सकेंगे ऐसे फील्ड चुनने के बहुत सारे ऑप्शन के बारे में सटीक जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

10 वीं के बाद किए जाने वाले कोर्सेस को शॉर्ट टर्म कोर्सेस कहां जाता हैं क्योंकि इनका ड्यूरेशन 2 से 3 साल का होता हैं इससे कम या ज्यादा का भी होता है जबकि आप मैन स्ट्रीम से अगर 11वीं और 12 वीं करेंगे तो 2 साल और उसके बाद ग्रेजुएशन करेंगे तो वो 3 साल तो टोटल आपको पांच साल लगेंगे इसलिए इन कोर्सेस को लॉन्ग टर्म कोर्सेस या लॉन्ग टर्म डिग्रीस कहते है। आप अपने जरूरत और इंटरेस्ट के हिसाब से शॉर्ट टर्म कोर्सेस या लॉन्ग टर्म कोर्सेस का चयन कर सकते हैं।

शॉर्ट टर्म कोर्सेस के फायदे (Benefits Of Short Terms Courses)

1. इन कोर्सेस को पूरा करने में कम समय लगता है।

2. ये कोर्सेस करके आप जिस फील्ड में जॉब करना चाहते हो उस फील्ड में आसानी से ज्यादा सैलरी के जॉब मिल सकती हैं।

3.ये आपकी प्रोफेशनल और सॉफ्ट स्किल्स के डेवलपमेंट में भी मदद करते हैं।

4. आप इन कोर्सेस को करने के बाद आपके सामने कई सारे करियर अपॉर्च्युनिटी के ऑप्शन खुल जाते है।

5. जो स्टूडेंट जो फाइनेंशियली अनस्टेबल हैं उनके लिए यह सबसे फायदेमंद चॉइस होती है।

Best diploma course after 10th का चयन कर सकते हैं। ज्यादा तर स्टूडेंट्स को पता होता है की डिप्लोमा कोर्स को एक सर्टिफिकेट कोर्स बोल सकते है जो की इंडीकेट करता है की आपने एक स्पेसिफिक कोर्स में इस लेवल तक एजुकेशन कंप्लीट की है।

डिप्लोमा के प्रकार (Types Of Diploma )

दसवीं पास करने के बाद अगर आप डिप्लोमा करके अपना करियर बनाना चाहते है तो यहां पर बेस्ट डिप्लोमा के बारे में बताया गया है जिन्हे कंप्लीट करके आप जल्द अपना करियर बना सकते है। नीचे हमने डिप्लोमा किस प्रकार के होते है इनके बारे में बताया है। उनमें

1. फॉर्मल डिप्लोमा: फॉर्मल डिप्लोमा वो होते है जो गवर्नमेंट अप्रूव और रिकॉग्नाइज यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूशन या फिर कॉलेजेस से सर्टिफिकेट प्राप्त होता हैं ।

2. नॉन फॉर्मल डिप्लोमा: नॉन फॉर्मल डिप्लोमा वो होते है जो प्राइवेट इंस्टीट्यूट से सर्टिफिकेट प्राप्त होता है।

आप अपने चॉइस के हिसाब से इन दोनों में से कोई भी डिप्लोमा कर सकते हैं। इन डिप्लोमा कोर्सेस को करने के लिए आप अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट में इंक्वायरी कर सकते है।

बहुत सारे कोर्स ऐसे है जिन्हें कंप्लीट करने के लिए 12वीं के बाद 4 साल लगते है लेकिन सारे कोर्स 10 के बाद 3 साल के होते हैं। डिप्लोमा करने के बाद कई सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियां हाथो हाथ नौकरी भी दे देती हैं।

Best diploma course after 10th

दसवीं पास करने के बाद अत्यधिक छात्र जहां आगे की पढ़ाई जारी रखते हैं तो कई छात्र ऐसे भी होते है जो करियर की दिशा में आगे बढ़ते है। अगर आप भी उन्ही छात्रों में से है, तो डिप्लोमा कोर्स के जरिए आप अपनी इच्छा को पूरा कर सकते है। इससे यह फायदा होगा की सिर्फ प्राइवेट सेक्टर ही नहीं बल्कि गवर्नमेंट सेक्टर में भी आपको जल्द से जल्द नोकरी मिल जायेगी।

डिप्लोमा इन फार्मेसी

10 वीं के बाद छात्र को फार्मेसी सेक्टर में करियर बनाना एक अच्छा ऑप्शन हैं। यह कोर्स 2 से 3 साल का होता हैं जो की उसके इंस्टीट्यूट पर डिपेंड रहता हैं। इस कोर्स में ड्रग स्ट्रक्चर, नई दवाओं का उत्पादन, फार्मेसी लॉ, दवाओं की बिक्री के बारे में पढ़ाया जाता हैं। इस फील्ड में ट्रेनिंग में 25 हजार से ऊपर सैलरी मिल सकती है और अनुभव के आधार पर यह सैलरी लाखों के घर तक पहुंचती हैं।

डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स

आज भारत में इन कोर्स की काफी डिमांड है। यह कोर्स 4 साल का होता हैं। अगर आप एनीमेशन, डिजाइनिंग, फोटोग्राफी, थिएटर, प्रोग्रामिंग, ग्राफिक्स, विजुअलाइजेशन जैसे क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो फाइन आर्ट्स को चयनित कर सकते है। इस फील्ड के ग्रेजुएशन के बाद आपको कई सारे जॉब ऑप्शन मिलते हैं। इन काउस्ड को करने के बाद आपको सालाना 3 से 4 लाख की नोकरी मिल सकती हैं।

डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग

अगर आप इंजीनियर बनने का सपना देखते है तो 10 वीं पास करने के बाद उस सपने को साकार किया जा सकता हैं। कई सारे इंस्टीट्यूट और पॉलिटेक्निक कॉलेज ऐसे है जो 10वीं के बाद इंजीनरिंग डिप्लोमा करवाते है। यह कोर्स सामान्य रूप से 3 वर्ष का होता हैं। डिप्लोमा इन इंजीनियर करने के बाद विद्यार्थी b.tech/ b.e कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र हो जाते हैं। डिप्लोमा इन इंजीनीर में कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं। उनमें डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल, डिप्लोमा इन इनफॉर्मेशन साइंस ऐसे कई सारे ऑप्शन स्टूडेंट अपने रुचि नुसार सिलेक्ट कर सकते हैं जिसे करने के बाद इंजीनरिंग फिल्ड से जुड़े जॉब आसानी से मिल सकते है।

डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी

भारत में कई ऐसे  इंस्टीट्यूट है जहां स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा कर सकते है। इस डिप्लोमा को कंप्लीट करते ही बैंक, शिक्षा , कोर्ट,  निजी क्षेत्र, फ्रीलांसिंग, मीडिया सेक्टर जैसे कई क्षेत्रों में नोकरी के मौके मिल सकते है। हर गवर्नमेंट सेक्टर या प्राइवेट कंपनियों में ऐसी नौकरियां निकलती रहती है जिन्होंने स्टेनोग्राफर की हासिल करी हो। अगर स्टेनोग्राफी का कोर्स करने के बाद मिलने वाले सैलरी की बात करें तो भारत में यह 17,000 से 50,000 हो सकता है जो की अनुभव के साथ बढ़ती रहती हैं।

डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर

ये भी एक क्रिएटिव फील्ड है। यह कोर्स 3 साल का होता हैं।  इसमें बिल्डिंग के निर्माण , डिजाइन , उसकी स्ट्रक्चर पर काम किया जाता है। जो कोई छात्र क्रिएटिव हो और फिजिक्स और गणित विषय में रुचि रखता हो वो इस डिप्लोमा कोर्स को कर सकता है। यह  करने के बाद आंतरिक डिजाइनर , ऑटोमोटिव डिजाइनर, सहायक आस्तुकार्ड ऐसे कई सारे फील्ड में नोकरी के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन पॉलिटेक्निक:

डिप्लोमा इन पॉलिटेक्निक में टेक्निकल एजुकेशन पर ज्यादा फोकस किया जाता हैं। जो स्टूडेंट तकनीक में ज्यादा रुचि रखता हो वे इस इस कोर्स के बारे में सोच सकते हैं। इसमें आपके इंडस्ट्री के रिलेटेड और उसके डेवलपमेंट के हिसाब से टेक्निकल और प्रैक्टिकल स्किल पर ज्यादा फोकस किया जाता हैं। इस कोर्स की एलिजिबल 10 वीं पास और मिनिमम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए।

डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

कॉमर्स विषय में दिलचस्पी है और बिजनेस की लाइन में जाना चाहते है तो 10वीं के बाद बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फील्ड में डिप्लोमा किया जा सकता है। उसमे बिजनेस को चलाने के दांव पेंच सिखाए जाते है। इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद जहां आप किसी कंपनी में आसानी से नौकरी पा सकते है तो वही खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।यह कोर्स दो साल का डिग्री प्रोग्राम हैं। यह कोर्स करने बाद आपको सालाना 2 से 5 लाख की नौकरी  प्राप्त कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन पैरामेडिकल:

कुछ बच्चे जिन्हें मेडिकल लाइन की तरफ झुकाव है  वो छात्र डिप्लोमा इन पैरामेडिकल यह कोर्स चुन सकते हैं। यह ऐसे कोर्सेस है जो मेडिकल फील्ड से ही रिलेटेड होते हैं। यह कोर्सेस करके डॉक्टर को एसिस्ट करने की जो जॉब होती है उनमें नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे की नर्सिंग, रेडियो ग्राफी, लैब टेक्नीशियन, थेरेपिस्ट, हेल्थ केयर एसिस्टेंस , इमरजेंसी फर्स्ट एड आदि बन सकते है। इस कोर्स में आप डिप्लोमा या फिर डिग्री भी कर सकते हैं। यह एक या दो साल का कोर्स रहता है। यह कोर्स करके आप सालाना दो से तीन साल की नौकरी तुरंत पा सकते हैं।

डिप्लोमा इन ITI

ITI का फुल फॉर्म है Industrial Training And Institute। यह कोर्स साधारण 6 महीने से 2 साल तक का कोर्स रहता हैं। इस कोर्स में प्रोडक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी रिलेटेड सब्जेक्ट रहते हैं। यह कोर्स करने से सरकारी तथा प्राइवेट सेक्टर में सालाना 3 से 4 लाख की नोकरी आराम से मिल सकती हैं।

हमने इस पोस्ट के द्वारा Best diploma course after 10th के बारें में आवश्यक जानकारी देने की कोशिश की है। हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सही है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो कृपया इसे like, share और Comment करें और हमारे इस वेबसाइट follow जरूर करें। धन्यवाद..

यह भी पढे

Top 5 Online Courses:ये ऑनलाइन कोर्सेस करके पैसा और ग्रोथ दोनों हासिल करो।


Leave a comment