Article 370 Movie Trailer Review: यामी गौतम और अरुण गोविल की दमदार एक्टिंग.


Article 370 Movie

Jyoti Deshpande, Aditya Dhar और Lokesh Dhar इन तीनों के प्रोडक्शन में बनी फ़िल्म आर्टिकल 370 का टीजर बहुत दिनों पहले ही रिलीज हो गया था लेकिन हाल ही में उसका एक्सटेंडेड वर्जन ट्रेलर के रूप में रिलीज किया गया है। तो आज हम उसी ट्रेलर के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।

दोस्तों आर्टिकल 370 क्या है ये तो ऑलमोस्ट हम सभी भारतीय लोगों को पता ही है लेकिन उसपर पर एक मूवी बनाना अपने आप में एक बहुत ही बड़ा टास्क हो जाता है। वो भी मूवी में सच को सच ही दिखाना वो तो उससे भी बड़ा टास्क हो जाता है। अब इस मूवी के अंदर कितना सच दिखाया जायेगा या छिपाया जायेगा वो तो अभी फिलहाल नहीं पता लेकिन इसे अगर एक कंटेंट के नजरिए से देखें तो आपको इसका ट्रेलर जरुर पसंद आनेवाला है।

Source : Youtube

हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में जो कैरेक्टर्स रिवील किए गए है उनमें पीएम नरेंद्र मोदीजी जिनका स्क्रीन रोल 80′ दशक का सुपरहिट धार्मिक शो में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल जी ने निभाया है जिन्हे हम टीवी के राम से जानते है और अमित शाहजी जिनका रोल मराठी सिनेमा के वन ऑफ द फाइनेस्ट एक्टर किरण कर्मरकर जी ने निभाया हैं। किरण कर्मरकर जी ने बहुत ही उम्दा तरीके से अमित शाहजी के कैरेक्टर को पकड़ा है और मेकर्स की भी यहां पर तारीफ करनी चाहिए जिस तरह से उन्होंने अमित शाह जी के लोकसभा वाले सीन को जैसे का जैसा दिखाया है। उनका रोल, उनकी डायलॉग डिलिवरी काफी अच्छी तरीके से प्ले किया है। इस ट्रेलर के ड्रॉप होने के बाद अगर आप इसका कॉमेंट सेक्शन देखेगे तो उसमे ज्यादा तर कॉमेंट आपको अमित शाहजी के डायलॉग और कैरेक्टर के बारे में ही दिखेंगे।

यामी गौतम की फिल्म Article 370 में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने किन किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा इस पर बेस्ड है।

वैसे आर्टिकल 370 का हटना पूरे भारत देश के लिए एक इवेंट था और ऐसे बड़े बड़े इवेंट्स हमारे देश में बीच बीच में हमेशा से होते ही रहते है जैसे हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर वाला ही इवेंट ले लो।

Article 370 की फिल्म की बात करें तो लोगों को अगर आर्टिकल 370 के पीछे के राज और ट्रू फैक्टस दिखाया जाए तो मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। ट्रेलर देखने से अच्छे वाइब आ रहे है की मूवी का डायरेक्शन अच्छा ही होगा।

यामी गौतम इस फिल्म मुख्य भूमिका निभा रही है।वे एक खुफिया ऑफिसर के रोल में नजर आ रही है। इस मूवी में वे दमदार अभिनय करके दर्शकों के उम्मीदों पर खरी उतरी है। उनकी फ्यूरियस डायलॉग डिलिवरी रोंगटे खड़े कर देने वाली है ऊपर से बैकग्राउंड में जो म्यूजिक बज रहा है वो भी मूवी थीम के साथ काफी अच्छे से मर्ज हो रहा है। यामी गौतम के अलावा प्रियामणि भी अहम रोल निभा रही है।

यामी गौतम ने अपने twitter एक्स अकाउंट पर मूवी का पोस्टर “आपको धन्यवाद”के साथ पोस्ट किया हे

ये फिल्म उरी की मेकर्स द्वारा बनाई गई है तो उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

रिलीज की बात करें तो मूवी 23 फरवरी को सिनेना घरोमें देखने को मिलेगी इसके कंपटीशन में विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े

Baby John Teaser Release: वरुण धवन के इस नए मूवी टीझर के सामने Animal भी क्यो पडी फिकी,जानिए…!


Leave a comment