AAI Cargo Logistic and Allied Bharti 2024: एएआई में निकली भर्ती। ऐसे करें आवेदन।


AAI Cargo Logistic and Allied Bharti 2024 का हाल ही में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं जिसके तहत ऑफिस असिस्टेंट, हाउस कीपिंग, लोडिंग, सुपर वाइजर जैसे पदों कुल 19 पोस्ट पर भर्ती प्रक्रिया निकली हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले यानी की 24 मई से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती का विज्ञापन 15 मई को जारी किया गया था।

हमने इस लेख में इस भर्ती से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन शुल्क, कुल पद,योग्यता से संबंधित सटीक जानकारी प्रदान की हैं तो इस लेख तो अंत तक जरूर पढ़े और सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले अपने दोस्तों को शेयर करें।

AAI Cargo Logistic and Allied Bharti 2024 Highlights:

Organization Broadcasting Engineering Consultants India limited
Category Central Government Job
Vacancy19
Post Office Assistant, Supervisor (Skilled), Housekeeping/ MTS (unskilled), Loader (Unskilled)
Who can Apply All Over India Candidate
Age Limit 18 – 30 and 35
Job LocationGoa, Patna, Delhi
Salary 16,926 – 25,000
Types of Job Contract Basis
Apply Start Date 15 May 2024
Apply Last Date24 May 2024
Selection Process Interview/ Test
Official Websitewww.becil.com

AAI Cargo Logistic and Allied Bharti 2024 पात्रता

शैक्षणिक योग्यता:

सुपरवाइजर (स्किल):किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव चाहिए।
हाउस कीपिंग/ MTS (अनस्किल्ड)इस पद के लिए उम्मीदवार को आठवी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र में 1 साल का अनुभव चाहिए।
लोडर (अनस्किल्ड) इस पद के लिए उम्मीदवार 12 कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र (कार्गो) में एक साल का अनुभव चाहिए।
ऑफिस असिस्टेंटइस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।

आयु सीमा:

सुपरवाइजर (स्किल) और हाउस कीपिंग/ MTS (अनस्किल्ड) पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष चाहिए।

लोडर और ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष चाहिए।

AAI Cargo Logistic and Allied Bharti 2024 रिक्त पदों की संख्या:

पदरिक्त पदों की संख्या
सुपरवाइजर 2
हाउसकीपिंग/ MTS 1
लोडर 14
ऑफिस असिस्टेंट 2

AAI Cargo Logistic and Allied Bharti 2024 वेतन

पदवेतन
सुपरवाइजर (स्किल) 22,412/-
हाउस कीपिंग/ MTS (अनस्किल्ड)16,926/-
लोडर (अनस्किल्ड) 16,926/-
ऑफिस असिस्टेंट 25,000/-

AAI Cargo Logistic and Allied Bharti 2024 महत्वपूर्ण तिथियां:

सुपरवाइजर (स्किल) 29 मई 2024 ऑनलाइन
31 मई 2024 ऑफलाइन
हाउस कीपिंग/ MTS (अनस्किल्ड)29 मई 2024 ऑनलाइन
लोडर (अनस्किल्ड)29 मई 2024 ऑनलाइन
31 मई 2024 ऑफलाइन
ऑफिस असिस्टेंट 29 मई 2024 ऑनलाइन

AAI Cargo Logistic and Allied Bharti 2024 आवेदन शुल्क:

कैटेगरीआवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी885/-
ओबीसी885/-
एसटी/एससी 531/-
Ex-सर्विसमैन885/-
महिला उम्मीदवार 885/-
ईडब्ल्यूएस/पीएच531/-

AAI Cargo Logistic and Allied Bharti 2024 आवश्यक दस्तावेज:

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • जाती प्रमाणपत्र
  • 10 वीं पास प्रमाणपत्र
  • डिग्री प्रमाणपत्र

AAI Cargo Logistic and Allied Bharti 2024 आवेदन प्रक्रिया

  • इस पद के लिए आवेदन करने के लिए को नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
  • सबसे पहले www.becil.com पर जाएं जिसका डायरेक्ट लिंक हमने नीचे दिया है।
  • पेज ओपन होने के बाद इसके Career सेक्शन के लिंक पर क्लिक करें।
  • इस नोटिफिकेशन का नंबर सिलेक्ट करके ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा इसपर अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करें, शैक्षणिक जानकारी और अनुभव कितना है उसकी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद फोटो, सिग्नेचर, बर्थ सर्टिफिकेट, शैक्षणिक सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट स्कैन करके अपलोड करें। याद रहे की इन डॉक्यूमेंट की साइज 100kb से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें जिसके लिए UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
  • अंत में फॉर्म की जांच करके फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाले।

AAI Cargo Logistic and Allied Bharti 2024 आवेदन लिंक:

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।


Leave a comment